नई दिल्ली/फरीदाबाद: नगर निगम फरीदाबाद के द्वारा जिले के 26 गांवों को नगर निगम में शामिल करने की योजना बनाई गई है. जब से ये योजना बनी है तभी से इसका लगातार विरोध हो रहा है. 26 गांवों के ग्रामीण और पंचायतें नगर निगम में शामिल होने का विरोध कर रहे हैं. ये पंचायत और ग्रामीण अब तक फरीदाबाद के तमाम विधायकों और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को अपना मांग पत्र सौंप चुके हैं.
मांग पत्र में ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव को नगर निगम में शामिल नहीं किया जाए, क्योंकि नगर निगम में शामिल होने के बाद नगर निगम तो रेवेन्यू जुटाने में लग जाएगा लेकिन उनके गांव की स्थिति बेहद खराब हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले से जो गांव नगर निगम में हैं उनके हालात खराब हैं और वो नहीं चाहते कि उनका गांव नर्क बने.
उन्होंने कहा कि वो शुरू से इस योजना का विरोध करते आ रहे हैं और आज जिला उपायुक्त को उन्होंने अपना मांग पत्र सौंपा है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो चाहे उनको भूख हड़ताल करनी पड़े या फिर सरकार के सामने लाठी लेकर खड़ा होना पड़े वो उसके लिए भी तैयार हैं, लेकिन इन गांवों को नगर निगम में शामिल नहीं होने देंगे.
नगर निगम में शामिल करने का विरोध ग्रामीण पिछले काफी लंबे समय से कर रहे हैं इसको लेकर वह राजनेताओं को पहले ही अपने मांग पत्र सौंप चुके हैं आज ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र सौंपा है