नई दिल्ली/फरीदाबाद: सोमवार देर रात मांगर पुलिस चौकी के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. घटना फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड की है, जहां देर रात भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.
बता दें कि पलवल से लौट रहे दिल्ली के महिपालपुर निवासी तरुण भारद्वाज फरीदाबाद की तरफ से गुरुग्राम जा रहे थे. अचानक मांगर पुलिस चौकी के पास उनकी कार के सामने एक नील गाय आ गई. जिसे बचने के चक्कर में उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई.
अस्पताल में हुई तरुण और अभिजीत की मौत
इस भीषण टक्कर में तरुण और उसके साथ बैठे दोस्त को गंभीर चोटें आई और अभिजीत को भी गंभीर चोटें आई. वहीं उनके साथ बैठा दोस्त बाल-बाल बच गया. आनन-फानन में तीनों घायलों को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान तरुण और अभिजीत की मौत हो गई और घायल की हालत नाजुक बनी हुई है.
पीड़ित परिवार ने प्रशासन पर लगाया आरोप
घटना के चश्मदीद और पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसमें प्रशासन की लापरवाही साफ झलक रही है. जिसके चलते सड़क पर नीलगाय अचानक आ गई. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस रोड पर हमेशा अंधेरा रहता है और इससे पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं. प्रशासन को चाहिए कि वहां पर ऐसी व्यवस्था बनाई जाए ताकि जंगली जानवर सड़क पर ना आ सकें और लाइट की व्यवस्था भी दुरुस्त की जानी चाहिए.