नई दिल्ली : अगर आप बैंक में पैसे जमा कराने या अन्य काम के लिए गए हैं और आपके पास कोई अनजान महिला या पुरुष बैठा हुआ है तो सावधान हो जाइए. दरअसल, बाहरी उत्तरी दिल्ली के खेड़ा खुर्द गांव में सोमवार दोपहर के वक्त एक शख्स घर की महिला के साथ बैंक खाते में FD करवाने के लिए एक लाख रुपये लेकर गया था. रुपये का थैला उस शख्स के पास था और घर से साथ आई महिला किसी कागज की फोटोकॉपी कराने बाहर चली गई. महिला जब फोटो कॉपी करवा कर वापस आई तो देखा कि थैला नीचे से कटा हुआ था और उसमें से 50,000 रुपये की गड्डी गायब है.
बैंक के कर्मचारियों ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उस शख्स के पास एक महिला बैठी थी, जिसने इस घटना को अंजाम दिया. अंजाम देने के बाद वह महिला वहां से गायब हो गई. आरोपी महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. इस बाबत पुलिस को शिकायत दी गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ले ली है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
आशंका है कि महिला चोर के साथ बाहर गली में भी एक दूसरी महिला मौजूद थी, लेकिन बैंक के बाहर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था, इसलिए महिला किस तरफ गई और किस व्हीकल से आई थी या पैदल आई थी, यह अभी साफ नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में लेडी रोबर गैंग ने राहगीर को लूटा... दो महिला आरोपी गिरफ्तार
इससे पहले दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके के कौशिक एनक्लेव के मंदिर में चोरी हुई थी. चोरों ने देर रात इस वारदात को अंजाम दिया. चोर मंदिर के मेन गेट का कुंडा तोड़कर दानपात्र से पैसे चुराकर फरार हो गए थे.