ETV Bharat / city

पलवल में सोमवार से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल, मंदिर महंतों ने जताया आभार - delhi ncr news

लॉकडाउन 5.0 के दौरान बंद पड़े धार्मिक स्थल 8 जून से खोले जाएंगे. पलवल के पंचवटी मंदिर के महंत ने बताया कि मंदिर में लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया जाएगा.

palwal panchavati mandir will open during lockdown 5.0
पलवल में सोमवार से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 6:33 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: पिछले ढाई महीने से बंद पड़े धार्मिक स्थल 8 जून से खुलने जा रहे हैं. लॉकडाउन 5.0 के दौरान केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थल खोले जाने की अनुमति दी थी, जिसके चलते सोमवार से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे. इसी बीच पलवल के प्राचीन पंचवटी मंदिर को खोलने की तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर के महंतों ने सरकार के इस निर्णय को लेकर आभार जताया है.

पलवल में सोमवार से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल

सोमवार से खुलेंगे धार्मिक स्थल

पंचवटी मंदिर के महंत बाबा कामता दास ने बताया कि मंदिर सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ही खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अब 8 जून से कुछ शर्तों के साथ मठ मंदिर खुलने के लिए जो निर्णय लिया गया है, उसके लिए हम सरकार का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर के खुलने के बाद आराध्य के सामने शंख और घंटी बजाने, फूल-माला प्रसाद चढ़ाने को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

इसके अलावा शारीरिक दूरी और मास्क पहन कर लोग अपने आराध्य के दर्शन करेंगे, जिसके लिए पांच-पांच भक्तों को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लाइन से मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी. मंदिर खुलने के दौरान भक्तों की भीड़ कतई नहीं होने दी जाएगी. एक बार में पांच श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालू को मंदिर में लगी ग्रिल और घंटी को छूने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

'ठेके से पहले मंदिर को खोलना चाहिए था'

उन्होंने कहा कि मंदिर के द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहनना जरूरी होगा. बाबा मंहत ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ही मंदिर बंद और खोले जाएंगे. शराब ठेके को खोलने को लेकर कहा कि सरकार को पहले मंदिर खोलने चाहिए थे, लेकिन सरकार की भी राजस्व की मजबूरी रही होगी. जिसके चलते शराब की दुकानें खोली गई थी.

गौरतलब है कि पलवल में भी कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 मामले सामने आ चुके हैं और केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर अनलॉक-1 और लॉकडाउन-5.0 के तहत धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल को 8 जून से खोलने की अनुमति दी थी. लॉकडाउन का पांचवा चरण 30 जून तक जारी रहेगा.

नई दिल्ली/पलवल: पिछले ढाई महीने से बंद पड़े धार्मिक स्थल 8 जून से खुलने जा रहे हैं. लॉकडाउन 5.0 के दौरान केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थल खोले जाने की अनुमति दी थी, जिसके चलते सोमवार से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे. इसी बीच पलवल के प्राचीन पंचवटी मंदिर को खोलने की तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर के महंतों ने सरकार के इस निर्णय को लेकर आभार जताया है.

पलवल में सोमवार से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल

सोमवार से खुलेंगे धार्मिक स्थल

पंचवटी मंदिर के महंत बाबा कामता दास ने बताया कि मंदिर सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ही खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अब 8 जून से कुछ शर्तों के साथ मठ मंदिर खुलने के लिए जो निर्णय लिया गया है, उसके लिए हम सरकार का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर के खुलने के बाद आराध्य के सामने शंख और घंटी बजाने, फूल-माला प्रसाद चढ़ाने को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

इसके अलावा शारीरिक दूरी और मास्क पहन कर लोग अपने आराध्य के दर्शन करेंगे, जिसके लिए पांच-पांच भक्तों को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लाइन से मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी. मंदिर खुलने के दौरान भक्तों की भीड़ कतई नहीं होने दी जाएगी. एक बार में पांच श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालू को मंदिर में लगी ग्रिल और घंटी को छूने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

'ठेके से पहले मंदिर को खोलना चाहिए था'

उन्होंने कहा कि मंदिर के द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहनना जरूरी होगा. बाबा मंहत ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ही मंदिर बंद और खोले जाएंगे. शराब ठेके को खोलने को लेकर कहा कि सरकार को पहले मंदिर खोलने चाहिए थे, लेकिन सरकार की भी राजस्व की मजबूरी रही होगी. जिसके चलते शराब की दुकानें खोली गई थी.

गौरतलब है कि पलवल में भी कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 मामले सामने आ चुके हैं और केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर अनलॉक-1 और लॉकडाउन-5.0 के तहत धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल को 8 जून से खोलने की अनुमति दी थी. लॉकडाउन का पांचवा चरण 30 जून तक जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.