नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को अपना कंप्लीट संकल्प पत्र जारी किया. संकल्प पत्र का तीसरा और अंतिम भाग जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2014 से मोदी जी ने इस देश में पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस को बदलने का काम किया है. हमने एक लाख आठ हजार लोगों से सुझाव लेकर संकल्प पत्र तैयार किया है. संकल्प पत्र भाग एक और दो के वायदों को दोहराते हुए अमित शाह ने संकल्प पत्र के तीसरे भाग के अंतर्गत नई घोषणाएं की.
संकल्प पत्र जारी करने से पहले केजरीवाल पर हमला: संकल्प पत्र को जारी करने से पहले अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा; ''मैं संकल्प पत्र तीन जारी करने से पहले दिल्ली के चुनाव के मुद्दों पर भी बात करना चाहता हूं. मैंने अपने राजनीतिक जीवन में केजरीवाल जैसा झूठे वादे करने वाला व्यक्ति नहीं देखा. केजरीवाल जो वायदे करते हैं उनको पूरा नहीं करते. केजरीवाल ने कहा था कि मैं और मेरे मंत्री सरकारी बंगला नहीं लेंगे. बंगला भी लिया और 10 साल से उनमें रह रहे हैं. बंगला लेने तक तो ठीक था, बंगला लेकर उसमें 51 करोड़ रूपये का घोटाला करके काम कराया.''
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, " ...दिल्ली में केजरीवाल ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते हैं और फिर से झूठ के एक बहुत बड़े पुलिंदे और भोले से चेहरे के साथ जनता के सामने उपस्थित होते हैं। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई से… pic.twitter.com/oqJLeYGe8y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
"2014 से नरेन्द्र मोदी जी ने देश के अंदर प्रदर्शन की राजनीति को स्थापित किया है और भाजपा ने जितने भी चुनाव आए, उनमें जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने का गंभीरता से प्रयास किया है. इसलिए दिल्ली प्रदेश भाजपा ने महिलाओं, युवाओं, जेजे कलस्टर के निवासियों, असंगठित मजदूरों, मध्यम आय वर्ग, व्यापारियों, पेशेवरों के साथ नीचे तक जाकर सुझाव प्राप्त करने का काम किया है. अलग-अलग प्रकार के 1 लाख 8 हजार लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं. 62 प्रकार की अलग-अलग समूहों की बैठक की गई."- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह ने आगे कहा कि केजरीवाल ने यमुना में डुबकी लगाने की बात कही थी. केजरीवाल की उस विश्व प्रसिद्ध डुबकी का जनता इंतजार कर रही है. केजरीवाल पर शराब घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट से लेकर तमाम तरह के घोटाले के आरोप लगाए.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, " 2014 से नरेन्द्र मोदी जी ने देश के अंदर प्रदर्शन की राजनीति को स्थापित किया है और भाजपा ने जितने भी चुनाव आए, उनमें जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने का गंभीरता से प्रयास किया है। इसलिए दिल्ली प्रदेश भाजपा ने महिलाओं, युवाओं,… https://t.co/ur5G2SPkfF pic.twitter.com/LWEBAfxh60
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
गरीबों की कल्याण की योजनाएं रहेंगी जारी: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल की ओर से लोगों के फोन पर कॉल करके ये प्रचार किया जा रहा है कि भाजपा आएगी तो हमारी सारी योजनाओं को बंद कर देगी. गृह मंत्री शाह ने कहा कि पत्थर की लकीर है, ये मेरा वायदा है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आने पर गरीब कल्याण की कोई योजना बंद नहीं होगी.
संकल्प पत्र - 3 में हुईं ये घोषणाएं:
- मोदी जी ने 1700 अवैध कॉलोनी को नियमित करने की घोषणा की थी. इन कॉलोनियों में अभी तक पक्के निर्माण करने और इन्हें बेचने की अनुमति नहीं थी. अब उनको निर्माण करने की और दिल्ली के बायलॉज के हिसाब से मालिकाना हक देंगे.
- शरणार्थियों के लिए बसाई गई राजेंद्र नगर जैसी कॉलोनियों की लीज अभी तक बढ़ाई जाती थी. उनको निर्माण करने और रिनोवेशन करने की भी अनुमति नहीं थी. बहुत बुरी हालत में लोग रह रहे थे. अब उनको मालिकाना हक दिल्ली में आने वाली भाजपा की सरकार देने का काम करेगी.
- श्रमिकों को पांच लाख रूपये का बीमा देंगे.
- दिल्ली के 50 हजार युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी देंगे.
- यमुना रिवर फ्रंट का साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकास करेंगे.
- एक लाख आठ हजार लोगों से सुझाव लेकर अपना संकल्प पत्र तैयार किया है.
संकल्प पत्र - 2 में की गईं घोषणाएं:
- जनता की समस्याओं का समाधान: स्वास्थ्य, परिवहन, बिजली, पानी जैसे मुद्दों का समाधान पड़ोसी राज्यों, एमसीडी, एनडीएमसी और केंद्र सरकार के सहयोग से किया जाएगा.
- भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस: डीटीसी, मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल, जल बोर्ड आदि में हुए घोटालों की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी.
- मुफ्त शिक्षा: जरूरतमंद छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.
- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ₹15,000 की एकमुश्त सहायता.
- तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के लिए सहायता: अनुसूचित जाति के छात्रों को ITI, पॉलिटेक्निक आदि में पढ़ाई के लिए 1,000 मासिक वजीफा.
- ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख तक का जीवन बीमा और ₹5 लाख तक का दुर्घटना बीमा.
- बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति, रियायती वाहन बीमा.
- घरेलू कामगारों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा और ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा. बच्चों को छात्रवृत्ति, 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव.
- पीएम स्वनिधि योजना का विस्तार: लाभार्थियों की संख्या दोगुनी की जाएगी.
संकल्प पत्र - 1 में की गईं घोषणाएं:
- गरीब महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत ₹2,500 की मासिक सहायता.
- गर्भवती महिलाओं को मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत ₹21,000 की आर्थिक सहायता और 6 पोषण किट.
- रसोई गैस पर छूट: ₹500 में एलपीजी सिलेंडर और होली-दीवाली पर मुफ्त सिलेंडर.
- स्वास्थ्य सुविधाएं: आयुष्मान भारत योजना के तहत ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज. साथ ही 70+ उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त OPD और डायग्नोस्टिक सुविधाएं.
- 60-70 वर्ष की उम्र के नागरिकों को ₹2,500 मासिक पेंशन.
- 70+ आयु के वरिष्ठ नागरिकों को ₹3,000 मासिक पेंशन.
- सस्ता और पौष्टिक भोजन: झुग्गी-झोपड़ी में अटल कैंटीन से ₹5 में पौष्टिक भोजन.
ये भी पढ़ें: