नई दिल्ली/फरीदाबाद: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे पर टिप्पणी करना फरीदाबाद के एक यू-ट्यूबर को भारी पड़ गया. मुंबई पुलिस उसे गुपचुप तरीके से उसके घर से उठाकर मुंबई ले गई. हैरानी की बात ये है कि फरीदाबाद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
मुंबई पुलिस जिस युवक को उठाकर ले गई है वो हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड इंस्पेक्टर का बेटा साहिल है. वो परिवार के साथ सेक्टर-19 में रहते हैं और जिम भी चलाते हैं. इस मामले में परिवार के सदस्य कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक टिप्पणी की
जानकारी के मुताबिक साहिल यू-ट्यूब चैनल चलाता है. साथ ही जिम संचालक भी है. बताया जाता है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह केस में साहिल ने कुछ दिन पहले यू- ट्यूब चैनल और फेसबुक पर खुद को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का बेटा आदित्य ठाकरे बनकर मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सरकार के बारे में कई आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मुंबई पुलिस को जब इस बात की जानकारी हुई तो वहां से गुपचुप तरीके से एक टीम फरीदाबाद सेक्टर-19 में साहिल के घर पहुंची और उसे उठाकर अपने साथ मुंबई ले गई.
वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने साहिल चौधरी के समर्थन में ट्वीट किए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'मुंबई में ये गुंडा राज क्या चल रहा है? कोई भी दुनिया के सबसे अक्षम सीएम और उनकी टीम पर सवाल नहीं उठा सकता है? वो हमारे लिए क्या करेंगे? हमारे घरों को तोड़ देंगे और हमें मार डालो?'
वहीं एक दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा "किसी ने महाराष्ट्र सरकार के काम पर सवाल उठाने के लिए साहिल के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है जो उसका लोकतांत्रिक अधिकार है और साहिल को तुरंत जेल में बंद कर दिया जाता है, लेकिन #PayalGhosh ने कई दिनों पहले #Anuratashashyap के खिलाफ बलात्कार के लिए एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन वो आजाद घूम रहा है"