ETV Bharat / city

फरीदाबाद: नेशनल हाईवे पर दिखा मौत का मंजर, वीडियो वायरल - faridabad live accident

शुक्रवार रात को नेशनल हाईवे पर नशे में धुत 3 युवक हादसे का शिकार हो गए. हालांकि गनीमत रही कि ये युवक हादसे में बाल-बाल बच गए.

live accident of three drunk man on bike in faridabad
NH पर दिखा मौत का मंजर
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 8:26 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले से गुजरने वाले दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर बीती रात मौत का मंजर देखने को मिला. दरअसल शुक्रवार रात को नेशनल हाईवे पर नशे में घुत तीन युवक हादसे का शिकार हो गए. हालांकि गनीमत रही कि ये युवक हादसे में बाल-बाल बच गए. बता दें कि ये तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर नशे में बाइक लहराते हुए बल्लभगढ़ से दिल्ली जा रहे थे.

NH पर दिखा मौत का मंजर

तेजी से हो रहा हादसे का वीडियो वायरल
आपको बता दें कि इन युवकों के साथ हुए हादसे का लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क पर बाइक लहराते इन युवकों को साफ तौर पर देखा जा सकता है. बाइक के पीछे चल रही एक गाड़ी में बैठे युवकों ने ये वीडियो बनाया है. आस-पास से गुजर रहे लोगों ने चेतावनी भी दी की संभलकर चले लेकिन युवक नहीं माने.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले से गुजरने वाले दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर बीती रात मौत का मंजर देखने को मिला. दरअसल शुक्रवार रात को नेशनल हाईवे पर नशे में घुत तीन युवक हादसे का शिकार हो गए. हालांकि गनीमत रही कि ये युवक हादसे में बाल-बाल बच गए. बता दें कि ये तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर नशे में बाइक लहराते हुए बल्लभगढ़ से दिल्ली जा रहे थे.

NH पर दिखा मौत का मंजर

तेजी से हो रहा हादसे का वीडियो वायरल
आपको बता दें कि इन युवकों के साथ हुए हादसे का लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क पर बाइक लहराते इन युवकों को साफ तौर पर देखा जा सकता है. बाइक के पीछे चल रही एक गाड़ी में बैठे युवकों ने ये वीडियो बनाया है. आस-पास से गुजर रहे लोगों ने चेतावनी भी दी की संभलकर चले लेकिन युवक नहीं माने.

Intro:ब्रेकिंग न्यूज़ ।।

फरीदाबाद से गुजरने वाले दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे नंबर दो पर रात को दौड़ती रही मौत ।

बाइक सवार नशे में धुत 3 युवकों का लाइव एक्सीडेंट।

बल्लभगढ़ से दिल्ली की ओर जा रहे थे युवक।।

बाटा चौक के आसपास हुआ एक्सीडेंट ।

हाईवे पर लहराती हुई नजर आई नशे में धुत बाइक सवारों की बाइक।

बाइक के पीछे चल रही है गाड़ी में बैठे युवकों ने बनाई लाइव वीडियो।

संभलकर चलने की चेतावनी के बाद भी नहीं रुके थे युवक ।

हाईवे पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों की जान को भी डाला खतरे में।

एक्सीडेंट के बाद बाल बाल बचे तीनों युवकBody:hr_far_01_live_accident_vis_7203403_Conclusion:hr_far_01_live_accident_vis_7203403_
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.