ETV Bharat / city

फरीदाबादः नए कृषि काननों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

नए कृषि कानूनों के विरोध में बुधवार को फरीदाबाद में किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों की मांग है कि सरकार इस कानूनों में एमएसपी पर फसल खरीद सुनिश्चित करे.

farmers protest for demanding MSP in Faridabad
फरीदाबाद
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन का दौर खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है. नए कृषि कानूनों को लेकर बल्लभगढ़ के किसानों ने बुधवार को अनाज मंडी में इकट्ठा होकर बाजारों से होते हुए रैली निकाली और बल्लभगढ़ के एसडीएम को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

फरीदाबाद में एमएसपी की मांग को लेकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

रैली के दौरान किसानों ने नए कानूनों के विरोध में बल्लभगढ़ के अनाज मंडी में इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ काले झंडे दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि सरकार एमएसपी की गारंटी ले, नहीं तो इस तरह के विरोध प्रदर्शन सरकार को आगे भी लगातार देखने को मिलेंगे.

किसान नेता सतवीर डागर ने कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. सरकार के खिलाफ हाथों में काले झंडे लेकर किसान बल्लभगढ़ के एसडीएम कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ गलत रवैया अपना रही है. सरकार सिर्फ चंद बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस कानून का निर्माण किया है. सरकार जिस एमएसपी पर फसल खरीदने की बात कर रही है. उससे नीचे किसानों की फसल आज भी खरीदी जा रही है.

सतवीर डागर ने कहा कि सरकार नए कृषि बिल में एमएसपी का कहीं जिक्र नहीं किया है. इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि सरकार इस कानूनों में थोड़ा संसोधन करके फसल को एमएसपी से नीचे नहीं खरीदने का जिक्र करे. जिससे किसानों की फसल मुल्य सुरक्षित हो सके. वहीं जो व्यापारी किसानों की फसल एमएसपी से नीचे खरीदें उनके लिए दंड का भी कानून में प्रावधान हो.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन का दौर खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है. नए कृषि कानूनों को लेकर बल्लभगढ़ के किसानों ने बुधवार को अनाज मंडी में इकट्ठा होकर बाजारों से होते हुए रैली निकाली और बल्लभगढ़ के एसडीएम को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

फरीदाबाद में एमएसपी की मांग को लेकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

रैली के दौरान किसानों ने नए कानूनों के विरोध में बल्लभगढ़ के अनाज मंडी में इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ काले झंडे दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि सरकार एमएसपी की गारंटी ले, नहीं तो इस तरह के विरोध प्रदर्शन सरकार को आगे भी लगातार देखने को मिलेंगे.

किसान नेता सतवीर डागर ने कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. सरकार के खिलाफ हाथों में काले झंडे लेकर किसान बल्लभगढ़ के एसडीएम कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ गलत रवैया अपना रही है. सरकार सिर्फ चंद बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस कानून का निर्माण किया है. सरकार जिस एमएसपी पर फसल खरीदने की बात कर रही है. उससे नीचे किसानों की फसल आज भी खरीदी जा रही है.

सतवीर डागर ने कहा कि सरकार नए कृषि बिल में एमएसपी का कहीं जिक्र नहीं किया है. इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि सरकार इस कानूनों में थोड़ा संसोधन करके फसल को एमएसपी से नीचे नहीं खरीदने का जिक्र करे. जिससे किसानों की फसल मुल्य सुरक्षित हो सके. वहीं जो व्यापारी किसानों की फसल एमएसपी से नीचे खरीदें उनके लिए दंड का भी कानून में प्रावधान हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.