ETV Bharat / city

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की मौत, परिजन बोले- ठंड से गई जान - सोनीपत सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन

सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक किसान 1 दिसंबर से आंदोलन में शामिल था.

Farmer killed in movement on Singhu border
सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की मौत
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 1:04 PM IST

नई दिल्ली/सोनीपतः दिल्ली के सिंघु बार्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. ठंड और कोहरे के बीच बैठे किसान लगातार सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक किसान 1 दिसंबर से आंदोलन में शामिल था.

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की मौत

किसान नेताओं ने बताया कि किसान आंदोलन में टीडीआई सिटी के सामने किसान की मौत हुई है. मर्तक अजय 32 साल का बताया जा रहा है. जो सोनीपत के बरोदा गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक किसान के पास एक एकड़ की जमीन थी. इसके अलावा मृतक किसान जमीन ठेके पर लेकर खेती-बाड़ी का काम कर घर चलाता था.

वहीं परिजनों के मुताबिक किसान की मौत का कारण भारी ठंड बताया जा रहा है. मौके पर मौजूद किसानों का कहना है कि उनका साथी किसान रात को खाना खाकर सोया था, लेकिन जब सुबह उसे चाय पिने के लिए उठाया गया तो वो नहीं उठा. जिसके बाद उन्हें किसान की मौत का पता चला. फिलहाल तो पुलिस ने ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल भिजवाया है.

सिंघु बॉर्डर पर किसान की मौत के बाद किसान नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार के अड़ियल रवैये के कारण पहले भी किसानों की प्रदर्शन के दौरान मौतें हो चुकी है.

नई दिल्ली/सोनीपतः दिल्ली के सिंघु बार्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. ठंड और कोहरे के बीच बैठे किसान लगातार सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक किसान 1 दिसंबर से आंदोलन में शामिल था.

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की मौत

किसान नेताओं ने बताया कि किसान आंदोलन में टीडीआई सिटी के सामने किसान की मौत हुई है. मर्तक अजय 32 साल का बताया जा रहा है. जो सोनीपत के बरोदा गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक किसान के पास एक एकड़ की जमीन थी. इसके अलावा मृतक किसान जमीन ठेके पर लेकर खेती-बाड़ी का काम कर घर चलाता था.

वहीं परिजनों के मुताबिक किसान की मौत का कारण भारी ठंड बताया जा रहा है. मौके पर मौजूद किसानों का कहना है कि उनका साथी किसान रात को खाना खाकर सोया था, लेकिन जब सुबह उसे चाय पिने के लिए उठाया गया तो वो नहीं उठा. जिसके बाद उन्हें किसान की मौत का पता चला. फिलहाल तो पुलिस ने ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल भिजवाया है.

सिंघु बॉर्डर पर किसान की मौत के बाद किसान नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार के अड़ियल रवैये के कारण पहले भी किसानों की प्रदर्शन के दौरान मौतें हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.