ETV Bharat / city

फरीदाबाद के गोदाम में छुपाकर रखे थे ऑक्सीजन से भरे 40 सिलेंडर, पुलिस ने ऐसे पकड़ा - फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा

फरीदाबाद के सेक्टर 31 में एक गोदाम के अंदर ऑक्सीजन से भरे 40 सिलेंडरों को पुलिस ने जब्त किया है. कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने सिलेंडरों को बरामद किया है.

faridabad-40-oxygen-cylinders-are-recovered-from-a-warehouse
फरीदाबाद के गोदाम में छुपाकर रखे थे ऑक्सीजन से भरे 40 सिलेंडर, पुलिस ने ऐसे पकड़े
author img

By

Published : May 4, 2021, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में ऑक्सीजन सिलेंडरों की जमकर कालाबाजारी हो रही है. बता दें कि कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने पुलिस को बुलाकर 40 सिलेंडरों को जब्त कराया है.

फरीदाबाद के गोदाम में छुपाकर रखे थे ऑक्सीजन से भरे 40 सिलेंडर, पुलिस ने ऐसे पकड़े

जब्त किए गए सिलेंडरों को लेकर पुलिस जांच की बात कह रही है. लेकिन सवाल इस बात का है कि जहां लोगों को एक-एक सिलेंडर के लिए तरसना पड़ रहा है. वहां पर 40 ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर गोदाम के अंदर क्यों रखे हुए थे.

बता दें कि ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी पर अभी तक पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ऑक्सीजन की कालाबाजारी में भाजपा नेताओं का हाथ है और इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सहायता कोष की जांच की मांग खारिज, याचिकाकर्ता पर 50 हजार रुपये का जुर्माना

कांग्रेस विधायक ने बताया कि आज परिजन अपने मरीज की जान बचाने के लिए किसी भी कीमत पर ऑक्सीजन खरीदने को तैयार हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी के लोग कालाबाजारी करके उनका फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि ऑक्सीजन की कालाबाजारी में बीजेपी नेता संलिप्त हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि आने वाले समय में जनता इन भाजपा नेताओं को सबक सिखाएगी.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में ऑक्सीजन सिलेंडरों की जमकर कालाबाजारी हो रही है. बता दें कि कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने पुलिस को बुलाकर 40 सिलेंडरों को जब्त कराया है.

फरीदाबाद के गोदाम में छुपाकर रखे थे ऑक्सीजन से भरे 40 सिलेंडर, पुलिस ने ऐसे पकड़े

जब्त किए गए सिलेंडरों को लेकर पुलिस जांच की बात कह रही है. लेकिन सवाल इस बात का है कि जहां लोगों को एक-एक सिलेंडर के लिए तरसना पड़ रहा है. वहां पर 40 ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर गोदाम के अंदर क्यों रखे हुए थे.

बता दें कि ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी पर अभी तक पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ऑक्सीजन की कालाबाजारी में भाजपा नेताओं का हाथ है और इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सहायता कोष की जांच की मांग खारिज, याचिकाकर्ता पर 50 हजार रुपये का जुर्माना

कांग्रेस विधायक ने बताया कि आज परिजन अपने मरीज की जान बचाने के लिए किसी भी कीमत पर ऑक्सीजन खरीदने को तैयार हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी के लोग कालाबाजारी करके उनका फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि ऑक्सीजन की कालाबाजारी में बीजेपी नेता संलिप्त हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि आने वाले समय में जनता इन भाजपा नेताओं को सबक सिखाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.