नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना पुलिस ने इंटक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरोह के सभी सदस्यों को भी सोहना पुलिस ने काबू कर लिया है. लेकिन जब फोन करने वाले युवक से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो वो एक नशेड़ी गैंग का सदस्य निकला. जिसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो चार-पांच लोगों के साथ बैठकर सुल्फा पीता है.
आरोपी ने बताया कि उसके साथियों के साथ उसकी मारपीट हो गई थी और गैंग के सदस्यों ने उसे भगा दिया. जिसके बाद उसने एक प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक आरोपी ने इंटक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के भाई को फोन करके ये सूचना दी कि उसको मारने का प्लान बनाया जा रहा है. जिसके बाद ये कॉल फोन में रिकॉर्ड हो गई और मामले का खुलासा हो गया.
ये है मामला-
बता दें, चार-पांच दिन पहले दमदमा निवासी रघुराज खटाना ने एक लिखित शिकायत और मोबाइल की वॉइस रिकार्डिंग सदर पुलिस थाना को शिकायत दी थी कि उसको जान से मारने की धमकी मिली है.
शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जब पुलिस ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो वो एक नशेड़ी गैंग का सदस्य निकला. फिर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नशेड़ी गैंग के करीब आधा दर्जन सदस्यों के खिलाफ कानून की उचित धाराओं के तहत कार्रवाई कर चैन की सांस ली.