नई दिल्ली/नूंह: जेजेपी नेता व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला गुरुवार को 13 मार्च को इसराना में होने वाली जजपा की रैली का न्यौता लेकर नूंह पहुंचे. यहां उन्होंने जेजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण आज जेजेपी सत्ता में है.
उन्होंने कहा कि जेजेपी ने 10 महीने में 10 विधानसभा सीट जीती. लोकसभा में महज 6 फ़ीसदी वोट जजपा को मिला था जो कड़ी मेहनत के बाद विधानसभा चुनाव में 18 फ़ीसदी तक बढ़ गया. जजपा देश की ऐसी पहली पार्टी है, जिसके वोट प्रतिशत में इतना उछाल आया. एक दिन दुष्यंत चौटाला प्रदेश के सीएम अवश्य बनेंगे.
दिग्विजय ने यूनिवर्सिटी का ऐलान दुष्यंत चौटाला के मेवात दौरे पर आते ही घोषणा का भरोसा दिलाया. उन्होंने नूंह-राजस्थान सीमा तक सड़क को फोरलेन, लाइसेंस रिन्यू, किसानों को मुआवजा बढ़ाने के लिए कोर्ट जाने का रास्ता, उद्योग, रोजगार, सिंचाई, पेयजल सहित सभी मांगों को अमलीजामा पहनाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व सांसद और जेजेपी संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने मेवात के लोगों को पारिवारिक सदस्यों की तरह प्यार किया है. मेवात की जनता ने भी हमेशा उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है. अजय सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन में अनेक बार जनहितकारी योजनाओं को लागू करवाया था. यही कारण है कि वे प्रदेश के हर जाति एवं धर्म के लोगों के दिलों पर राज करते हैं इसलिए 13 मार्च को उनके जन्मदिन पर आयोजित युवा रैली में हजारों लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराने इसराना जरूर जाएंगे.
दिग्विजय चौटाला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बारे में कहा कि आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री होने के नाते दुष्यंत चौटाला प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि जनता से किए वादों को लागू करवाने का क्रम शुरू कर दिया है. 75% प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण पास करने का वादा निभाया जिससे अगले 3 साल में 13,00,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध होंगे.
वहीं शराब माफियाओं पर लगाम को लगाकर कठोर कानून बनाए और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर हमलावर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा-जजपा राज ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए भेदभाव को दरकिनार किया. आने वाले समय में हरियाणा को सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिलेगा. मौजूदा सरकार किसानों की सुनवाई करते हुए हरियाणा में जल बोर्ड का गठन करेगी.
उन्होंने कहा कि पहले एचटेट की परीक्षाओं के लिए करीब 300 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. आज हमने घर के जिले में परीक्षा करवाई. लड़कियों को शिक्षा दिलाने का कार्य किया. इस मौके पर इनेलो छोड़कर कई लोगों ने जेजेपी का दामन थामा जिन्हें पटका पहनाकर पार्टी में पूरा मान-सम्मान देने की बात कही गई.