नई दिल्ली/फरीदाबाद: 100 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले कैंडी बाबा को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. ठगी करने वाले बाबा की पंजाब और हरियाणा पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. कैंडी बाबा का असली नाम राजेश है, जिसे पुलिस ने लग्जरी कार के साथ पकड़ा है. आरोपी कैंडी बाबा एक लग्जरी कार से फरीदाबाद में किसी से मिलने के लिए आया था, जिसे पुलिस ने सालाखों के पीछे भेजा दिया है.
100 करोड़ की ठगी करने वाला बाबा गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि पंजाब नंबर की एक लग्जरी गाड़ी फरीदाबाद के बदरपुर में आ रही है. उस गाड़ी में 100 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला कैंडी बाबा उर्फ राजेश सवार है, जो कि अपने किसी नजदीकी से मिलने के लिए जा रहा है. पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए कैंडी बाबा को गिरफ्तार किया.
शराब और अय्याशी का था शौकीन
बताया जा रहा है कि कैंडी बाबा उर्फ राजेश शुरू से ही शराब और अय्याशी का शौकीन रहा है और उसके काफिले में कई लग्जरी कारें शामिल रही हैं. पुलिस को उसकी कार के अंदर से कुछ खूफिया दस्तावेज भी मिले हैं. हालांकि पुलिस ने इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है . बरामद की गई लग्जरी गाड़ी उसके नाम पर रजिस्टर न होकर किसी और के नाम पर रजिस्टर्ड है.
जादू टोने से लोगों को बनाता था बेवकूफ
क्राइम ब्रांच के एसएचओ सुरेंद्र ने बताया कि आरोपी लोगों को जादू टोने के माध्यम से बेवकूफ बनाता था. उसने सीधे साधे लोगों को नेपाल से तस्करी किए गए सोने को सस्ते दामों पर देने की बात कहता था. इसने लोगों के झांसा देकर करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी की है. उन्होंने कहा कि कैंडी बाबा के खिलाफ हरियाणा में करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं.
पैसे दोगुना करने का देता था झांसा
कैंडी बाबा पर भोले भाले लोगों को ठगने के कई आरोप हैं. वो लोगों को पैसों को दोगुने करने और पैसों की बरसात करने के नाम पर ठगी करता था. कैंडी बाबा तंत्र विद्या से लोगों के पैसे दोगुने करने की बात कहता था और लोग बहकावे में आकर पैसे भी दे देते थे. इसके अलावा बाबा पर विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के मामले भी दर्ज हैं.
रिमांड पर लेगी पंजाब पुलिस
वहीं पंजाब पुलिस कैंडी बाबा को प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर पंजाब के लिए रवाना हो गई है. खुद केंडी बाबा ने कैमरे पर अपने गुनाहों को कबूल किया है. आरोपी कैंडी बाबा ने कहा कि मैं शाहबाद में डेरा चलाने का काम करता था. वो लोगों को सस्ते सोने के नाम पर भी ठगता था.