नई दिल्ली/पलवल: कांग्रेस पार्टी ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में गुर्जर भवन से होते हुए जिला लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पूर्व कांग्रेस विधायक उदयभान और हथीन से कांग्रेस नेता इसराइल खान मौजूद रहे.
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. रोज तेल की कीमतें बढ़ रही हैं. रसोई गैस की बढ़ती कीमत और बढ़ती मंहगाई से रसोई का बजट बिगड़ गया है. सरकारी दफ्तरों में बिना पैसे लिए अधिकारी और कर्मचारी जनता के काम नहीं करते.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हुई पड़ी है. बुढ़ापा पेंशन के नाम पर रिश्वत ली जा रही है. अब कांग्रेस पार्टी लगातार जनता की आवाज को बुलंद करने का काम करेगी. इस मोके पर कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम पलवल के एडीसी को ज्ञापन सौंपा. होडल के विधायक उदय भान ने कहा कि इस सरकार से हर वर्ग दुखी है. एससी कास्ट की बेटियों को सदियों के लिए जो ग्रांट मिलती उसमे भी रिश्वत देनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए राज्य सरकारें उठाएं उचित कदम : केंद्र
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार ने देश की जनता की कमर तोड़कर रख दी है. क्योंकि आज बीजेपी के शाशन काल में आए दिन पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं. जिस वजह से आज मंहगाई चरम सीमा पर है. कच्चे तेल के बैरल का भाव कांग्रेस के शासन काल से बहुत कम है, लेकिन उसके बाद भी ये पेट्रोल डीजल और रसोई गैस पर मंहगाई कैसे बढ़ रही है. बीजेपी ने जनता की जेब पर डाका डाला है और अपनी जेब भरने में लगी हुई है. पेट्रोल-डीजल पर रेट बढ़ने से सभी वस्तुओं पर रेट बढ़ने लाजमी है.