नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ बाईपास रोड पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार मृतक की हत्या चाकु गोदकर की गई है.
दरअसल बल्लभगढ़ बाईपास रोड पर राहगीरों को एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस की छानबीन में पता चला कि घटनास्थल से कुछ दूर एक कैब खड़ी है. जब पुलिस ने कैब की जांच की. तो उसमें खून पड़ा हुआ मिला. वहीं मौके से एक चाकू भी बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: अमित हत्याकांड मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की माने तो उन्हें इसकी देर रात सूचना मिल गई थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा तो शव की गर्दन पर चाकू के निशान बने हुए थे. वहीं इसके कुछ दूरी पर एक गाड़ी भी खड़ी हुई मिली. जिसपर खून लगा हुआ था. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. सीआईए व अन्य टीमें इस मामले की छानबीन कर रही हैं.