नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को फरीदाबाद में कोरोना वायरस के 33 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. जिसके बाद फरीदाबाद में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 26469 हो गई है.
स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक 143324 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है. जिनमें से 10,1569 लोगों को 28 दिन निगरानी में रखा जा चुका है और बाकी 41715 लोग अभी भी स्वास्थ्य विभाग के अंदर सर्विलांस पर हैं. जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 24734 हो गई है.
सर्विलांस में रखे गए सभी लोगों में से 143579 होम आइसोलेशन पर है. फरीदाबाद में अब तक 256029 लोगों के सैंपल में भेजे गए थे. जिनमें से 229082 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है. वहीं 478 की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में अब तक 255 मरीजों की मौत हो चुकी है.
गौरतलब है कि दिवाली नजदीक आते ही बाजारों में भीड़ भी बढ़ने लगी है. ऐसे में आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ने की संभावना है. दिवाली को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने की प्रक्रिया में भी बढ़ोतरी कर दी है.