नई दिल्ली/पलवल: जिले में आए दिन दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आरोपियों में कानून का कोई भय नहीं है. जिले में जिस तरह से ये मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इससे लगता है कि पलवल जिला कहीं प्रदेश का नंबर वन रेप जिला न बन जाए. मंगलवार रात को 22 वर्षीय लड़की को तीन युवक उठाकर खेतों में ले गए और एक युवक ने रेप किया. पीड़िता द्वारा विरोध करने पर दुसरे युवक ने मारपीट की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए.
महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला थाना प्रभारी अंजू ने बताया कि एक पीड़ित लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है कि 30 अगस्त की रात को वो घर में सोई हुई थी. रात के करीब 12 बजे गांव पचनाका निवासी साहिर, फरमान और वाकीब घर पर आए और पीड़िता को उठाकर खेतों में ले गए. जहां पर वाकीब ने पीड़िता का रेप किया और साहिर, फरमान थोड़ी दुरी पर खड़े रहे.
महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज
पीड़िता जब रोने लगी और विरोध किया तो साहिर ने उसके साथ मारपीट की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इतना कहते ही तीनों आरोपी पीड़िता को छोड़ कर फरार हो गए. घर पहुंचकर पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को बताई और मामले की शिकायत पुलिस को दी गई.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही सोचने वाली बात ये है कि जिले में इस तरह से लगातार मामले बढ़ते रहे तो जिले में बहन बेटियों की सुरक्षा करना बड़ा की कठिन हो जाएगा. इस पर सरकार और प्रशासन को कोई कदम उठाना चाहिए.