नई दिल्ली : दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में कुछ बदमाशों ने माचिस मांगने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान मूलरूप से बिहार के पूर्णिया जिले के धनगमा गांव निवासी 35 वर्षीय देवन ऋषि के रूप में हुई. पूरे मामले में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, देवन जसोला गांव में किराए पर रहते थे और मजदूरी करते थे. वहीं, उनके छोटे भाई तैमूर नगर गांव में किराए पर रहते हैं और मजदूरी करते हैं. देवन की पत्नी रूपो देवी और उनके चार बच्चे अनिल, भीम, पंकज और दुलारी गांव में ही रहते हैं. सोमवार को देवन अपने भाई से मिलने तैमूर नगर आ रहे थे. तभी सोमवार रात करीब 7:30 बजे तैमूर नगर के इंद्रा कैंप के पास नाले के किनारे 3-4 लोगों ने नशे की हालत में उन्हें रोका और उनसे माचिस मांगी. देवन ने माचिस न होने की बात कही तो आरोपी उनसे मारपीट करने लगे. शोर सुनकर जब लोग पहुंचे तो आरोपी भाग गए. वहीं गंभीर रूप से घायल पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मंगलवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस संबंध में पुलिस को रात करीब एक बजे 35 वर्षीय देवन ऋषि जो मूल रूप से पूर्णिया बिहार के रहने वाले हैं, के घायल होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एम्स ट्रामा सेंटर पुलिस पहुंची और MLC प्राप्त किया. पीड़ित अपना बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं था, जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं इलाज के दौरान मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई. पूरे मामले में पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- युवती ने शादी से किया इनकार, दौड़ा-दौड़ा कर मारा चाकू
तैमूर नगर गांव के लोगों का आरोप है कि इस जगह पर पहले भी आपराधिक वारदातें हुई हैं. यहीं पर रूपेश नाम के युवक की उसके बच्चों के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर काफी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप