ETV Bharat / city

आदर्श नगर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दोस्तों के बीच झगड़े के बाद हुई मारपीट - उत्तरी दिल्ली में युवक की हत्या

उत्तरी दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके में मंगलवार रात को एक युवक की पांच लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जांच की जा रही है.

आदर्श नगर में युवक की पीट-पीटकर हत्या
आदर्श नगर में युवक की पीट-पीटकर हत्या
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 10:49 PM IST

नई दिल्ली. उत्तरी दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके में एक युवक की पांच बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान आजादपुर निवासी 21 वर्षीय ऋतिक के रूप में की गई है. सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. शुरुआती जांच में पूरा मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ऋतिक मंगलवार देर रात अपने कुछ दोस्तों के साथ में आजादपुर स्थित झील वाला पार्क गया था, जहां उसका कुछ लड़कों के साथ झगड़ा हो गया. इसके बाद पांच हमलावरों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. देर रात पुलिस को पार्क में मारपीट की जानकारी मिली. इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर ऋतिक को खून से लथपथ पाया. उसे तुरंत बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः राजेंद्र नगर उपचुनाव काे लेकर चेकिंग अभियान, पश्चिमी जिले से बीती रात पकड़े गए चार शराब तस्कर

पुलिस ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा.

नई दिल्ली. उत्तरी दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके में एक युवक की पांच बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान आजादपुर निवासी 21 वर्षीय ऋतिक के रूप में की गई है. सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. शुरुआती जांच में पूरा मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ऋतिक मंगलवार देर रात अपने कुछ दोस्तों के साथ में आजादपुर स्थित झील वाला पार्क गया था, जहां उसका कुछ लड़कों के साथ झगड़ा हो गया. इसके बाद पांच हमलावरों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. देर रात पुलिस को पार्क में मारपीट की जानकारी मिली. इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर ऋतिक को खून से लथपथ पाया. उसे तुरंत बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः राजेंद्र नगर उपचुनाव काे लेकर चेकिंग अभियान, पश्चिमी जिले से बीती रात पकड़े गए चार शराब तस्कर

पुलिस ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.