नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा में आज लगभग 200 महिलाओं ने विधायक ऋतुराज गोविंद के ऑफिस का घेराव किया. महिलाओं का कहना है कि पिछले कई सालों से जो पानी रेलवे लाइन की तरफ जाता था उसे रेलवे के अधिकारियों ने उस पानी पर रोक लगा दिया है. अब वह गंदा पानी गलियों में इकट्ठा होकर उल्टा घरों में आ रहा है.
कॉलोनी के लोगों का आना-जाना मुश्किल हो चुका है, सड़कों और गलियों में पानी इकट्ठा होने की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है. महिलाओं के प्रदर्शन के बाद विधायक ऋतुराज ने कहा कि सीवर का काम चालू होने से पहले कुछ नहीं हो सकता, अगर बहुत ज्यादा जलभराव है तो पंप देकर पानी निकाल दिया जाएगा.
मिला आश्वासन
स्थानीय निवासी कुसुम मौर्या का कहना है कि पिछले कई वर्षों से हम लोग इसी त्रिपाठी एनक्लेव प्रेम नगर 2 में रह रहे हैं, आज तक कभी जलभराव की इतनी गंभीर समस्या कभी नहीं हुई. कुसुम मौर्या ने बताया कि विधायक के पिता जी से जब हमने जलभराव की समस्या को लेकर बात की तो विधायक के पिता जी ने कहा जलभराव की समस्या तो पूरे किराड़ी में बनी पड़ी है. समय लगेगा जलभराव खत्म हो जाएगा. किराड़ी विधानसभा में सीवर का प्रोजेक्ट आ चुका है सीवर की लाइन डालने के बाद जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी.