ETV Bharat / city

किराड़ी: जलभराव की समस्या को लेकर विधायक ऑफिस का महिलाओं ने किया घेराव

लगभग 200 महिलाओं ने विधायक ऋतुराज गोविंद के ऑफिस का घेराव किया. महिलाओं की मांग है कि एनक्लेव प्रेम नगर 2 में जलभराव की समस्या को जल्द से जल्द खत्म करें.

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 8:34 PM IST

Women protest  at MLA office over the problem of water logging in kirari
किराड़ी: जलभराव की समस्या को लेकर विधायक के ऑफिस का महिलाओं ने किया घेराव

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा में आज लगभग 200 महिलाओं ने विधायक ऋतुराज गोविंद के ऑफिस का घेराव किया. महिलाओं का कहना है कि पिछले कई सालों से जो पानी रेलवे लाइन की तरफ जाता था उसे रेलवे के अधिकारियों ने उस पानी पर रोक लगा दिया है. अब वह गंदा पानी गलियों में इकट्ठा होकर उल्टा घरों में आ रहा है.

महिलाओं ने किया MLA ऑफिस का घेराव

कॉलोनी के लोगों का आना-जाना मुश्किल हो चुका है, सड़कों और गलियों में पानी इकट्ठा होने की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है. महिलाओं के प्रदर्शन के बाद विधायक ऋतुराज ने कहा कि सीवर का काम चालू होने से पहले कुछ नहीं हो सकता, अगर बहुत ज्यादा जलभराव है तो पंप देकर पानी निकाल दिया जाएगा.

मिला आश्वासन

स्थानीय निवासी कुसुम मौर्या का कहना है कि पिछले कई वर्षों से हम लोग इसी त्रिपाठी एनक्लेव प्रेम नगर 2 में रह रहे हैं, आज तक कभी जलभराव की इतनी गंभीर समस्या कभी नहीं हुई. कुसुम मौर्या ने बताया कि विधायक के पिता जी से जब हमने जलभराव की समस्या को लेकर बात की तो विधायक के पिता जी ने कहा जलभराव की समस्या तो पूरे किराड़ी में बनी पड़ी है. समय लगेगा जलभराव खत्म हो जाएगा. किराड़ी विधानसभा में सीवर का प्रोजेक्ट आ चुका है सीवर की लाइन डालने के बाद जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी.

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा में आज लगभग 200 महिलाओं ने विधायक ऋतुराज गोविंद के ऑफिस का घेराव किया. महिलाओं का कहना है कि पिछले कई सालों से जो पानी रेलवे लाइन की तरफ जाता था उसे रेलवे के अधिकारियों ने उस पानी पर रोक लगा दिया है. अब वह गंदा पानी गलियों में इकट्ठा होकर उल्टा घरों में आ रहा है.

महिलाओं ने किया MLA ऑफिस का घेराव

कॉलोनी के लोगों का आना-जाना मुश्किल हो चुका है, सड़कों और गलियों में पानी इकट्ठा होने की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है. महिलाओं के प्रदर्शन के बाद विधायक ऋतुराज ने कहा कि सीवर का काम चालू होने से पहले कुछ नहीं हो सकता, अगर बहुत ज्यादा जलभराव है तो पंप देकर पानी निकाल दिया जाएगा.

मिला आश्वासन

स्थानीय निवासी कुसुम मौर्या का कहना है कि पिछले कई वर्षों से हम लोग इसी त्रिपाठी एनक्लेव प्रेम नगर 2 में रह रहे हैं, आज तक कभी जलभराव की इतनी गंभीर समस्या कभी नहीं हुई. कुसुम मौर्या ने बताया कि विधायक के पिता जी से जब हमने जलभराव की समस्या को लेकर बात की तो विधायक के पिता जी ने कहा जलभराव की समस्या तो पूरे किराड़ी में बनी पड़ी है. समय लगेगा जलभराव खत्म हो जाएगा. किराड़ी विधानसभा में सीवर का प्रोजेक्ट आ चुका है सीवर की लाइन डालने के बाद जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.