नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अवैध शराब तस्करी के मामले में शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 100 क्वॉर्टर अवैध शराब बरामद की है. गिरफ्तार महिला की पहचान आशा के रूप में की गई है. आरोपी महिला दिल्ली के फतेहपुर बेरी क्षेत्र की रहने वाली है.
साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. इसी बीच फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ ने इलाके में गश्त के लिए टीम का गठन किया. जिसमें कॉन्स्टेबल को शामिल किया गया. दोनों पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में गश्त के लिए तैनात कर दिया गया.
गश्त के दौरान कॉन्स्टेबल निरंजन और महिला कॉन्स्टेबल पूजा क्षेत्र में गश्त कर रही थीं. जब वह शिव हंसा चौक आया नगर के पास पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि एक महिला अपने कंधे पर प्लास्टिक की बोरी लेकर जा रही है. पुलिस टीम को देखकर महिला विपरित दिशा में भागने लगी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने महिला का पीछा करके उसे पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें : आरके पुरम पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 8 पेटी अवैध शराब बरामद
पूछताछ में महिला की पहचान आशा के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान उसके पास से 100 बोतल अवैध शराब बरामद हुई है. पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके ख़िलाफ़ फ़तेहपुर बेरी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है.