ETV Bharat / city

विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए दिल्ली सरकार ने किया लॉकडाउन: सिद्धार्थ नाथ - up minister siddharth nath singh

राजधानी दिल्ली में एक सप्ताह का लॉकडाउन सोमवार रात 10 बजे से शुरू हुआ है, जो आगामी 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक चलेगा. दिल्ली सीएम केजरीवाल के इस कदम को योगी सरकार के मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जल्दबाजी में लिया गया फैसला करार दिया है. उन्होंने कहा दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन लगाकर अपनी विफलताओं पर पर्दा डाला है.

up minister siddhart nath singh targeted arvind kejriwal government on lockdown in delhi
विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए दिल्ली सरकार ने किया लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:55 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन लगाए जाने पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सवाल खड़े किए हैं. योगी सरकार के मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला है. दिल्ली सरकार ने एक बार फिर यूपी और बिहार के लोगों के साथ पिछले साल जैसा सुलूक किया है.

जानकारी देते सिद्धार्थ नाथ सिंह

वीकेंड कर्फ्यू के बाद कम दिखे कोरोना आंकड़े, क्या लॉकडाउन का होगा असर!

'आनन-फानन में लिया फैसला'

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने फिर से कोरोना के पहले चरण की तरह महामारी के दौरान यूपी और बिहार के साथ वही रवैया दिखाया है जो उन्होंने पिछले साल दिखाया था. बिना तैयारी के आनन-फानन में जब लॉकडाउन लगाते हैं, तब सरकारें अपनी विफलताओं पर पर्दा डालती हैं. ऐसे निर्णयों से व्यवस्था चरमरा जाती है. लोग परेशान होते हैं. सिद्धार्थ नाथ सिंह का कहना है कि दिल्ली में न तो अच्छे अस्पताल हैं और जो अस्पताल हैं तो उनमें बेड नहीं हैं.

उपराज्यपाल की बड़ी घोषणा: प्रवासी मजदूरों के खाते में डाले जाएंगे 5 हजार रुपये

दिल्ली सरकार ने मजदूरों को फिर से बॉर्डर पर छोड़ा

सिंह ने कहा कि जब सरकार इस तरह के औचक कदम उठाती है तो अपनी विफलताओं पर पर्दा डालती है. दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन लगाया तो उसका नतीजा कल रात नोएडा और गाजियाबाद के बॉर्डर पर देखने को मिला. बसों में भरकर बॉर्डर पर छोड़ दिया गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरकारी और निजी बसें लगाकर लोगों को वहां से निकालने का कदम उठाया है. कल रात से 70 हजार से एक लाख लोगों को बसों के जरिए उनके गांव तक पहुंचाया जा रहा है.

नई दिल्ली/लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन लगाए जाने पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सवाल खड़े किए हैं. योगी सरकार के मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला है. दिल्ली सरकार ने एक बार फिर यूपी और बिहार के लोगों के साथ पिछले साल जैसा सुलूक किया है.

जानकारी देते सिद्धार्थ नाथ सिंह

वीकेंड कर्फ्यू के बाद कम दिखे कोरोना आंकड़े, क्या लॉकडाउन का होगा असर!

'आनन-फानन में लिया फैसला'

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने फिर से कोरोना के पहले चरण की तरह महामारी के दौरान यूपी और बिहार के साथ वही रवैया दिखाया है जो उन्होंने पिछले साल दिखाया था. बिना तैयारी के आनन-फानन में जब लॉकडाउन लगाते हैं, तब सरकारें अपनी विफलताओं पर पर्दा डालती हैं. ऐसे निर्णयों से व्यवस्था चरमरा जाती है. लोग परेशान होते हैं. सिद्धार्थ नाथ सिंह का कहना है कि दिल्ली में न तो अच्छे अस्पताल हैं और जो अस्पताल हैं तो उनमें बेड नहीं हैं.

उपराज्यपाल की बड़ी घोषणा: प्रवासी मजदूरों के खाते में डाले जाएंगे 5 हजार रुपये

दिल्ली सरकार ने मजदूरों को फिर से बॉर्डर पर छोड़ा

सिंह ने कहा कि जब सरकार इस तरह के औचक कदम उठाती है तो अपनी विफलताओं पर पर्दा डालती है. दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन लगाया तो उसका नतीजा कल रात नोएडा और गाजियाबाद के बॉर्डर पर देखने को मिला. बसों में भरकर बॉर्डर पर छोड़ दिया गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरकारी और निजी बसें लगाकर लोगों को वहां से निकालने का कदम उठाया है. कल रात से 70 हजार से एक लाख लोगों को बसों के जरिए उनके गांव तक पहुंचाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.