ETV Bharat / city

दिल्ली के आरके पुरम की रामलीला देखने पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य सभा सांसद दुष्यंत गौतम - रामलीला देखने पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

दिल्ली के आर के पुरम की प्रसिद्ध राम कृष्ण पुरम रामलीला समिति (Ram Krishna Puram Ramlila Committee) ने रामलीला का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य सभा सांसद दुष्यंत गौतम मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 8:31 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के आर के पुरम की प्रसिद्ध राम कृष्ण पुरम रामलीला समिति (Ram Krishna Puram Ramlila Committee) के रामलीला मंचन में तीसरे दिन सीता स्वयंवर का आयोजन हुआ, इस दौरान कलाकारों ने सीता स्वयंवर में घोड़ों पर बैठ कर एंट्री की, जो दर्शकों को काफ़ी पसंद आई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य सभा सांसद दुष्यंत गौतम मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद समृति ईरानी ने भगवान राम से रामलीला देखने आए दर्शकों के परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की और उन्होंने कहा, 'जिस तरह से कोरोना के बाद एक बार फिर से त्योहारों में रामलीला का जगह जगह मंचन हो रहा है वो काफ़ी सुखद है और भगवान राम से प्रार्थना है कि इसी तरह से देश में सुख समृद्धि बनी रहें.' वहीं राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने दिल्ली के उपराज्यपाल की तारीफ़ करते हुए कहा कि बहुत ही कम समय में उन्होंने ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा राम लीला के मंचन की अनुमति दी, जिस कारण दिल्ली में जगह जगह रामलीला का मंचन हो रहा है. कोरोना के बाद एक बार फिर से त्योहारों की रौनक लौट आई है.

आर के पुरम रामलीला

राजयसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा, 'बीजेपी भगवान राम के लिए कृत संकल्पित है. जहां एक तरफ अयोध्या मे श्री राम का भव्य मन्दिर बन रहा है तो वहीं देश मे हर जगह रामलीला का मंचन हो रहा है. दिल्ली में पहले रामलीला के आयोजन के लिए दस लाख रूपये जमा करवाने पड़ते थे लेकिन इस बार बीजेपी ने एल जी के माध्यम से दिल्ली में मुफ्त रामलीला मंचन के लिए इजाजत दी है.

ये भी पढ़ें: रामलीला और मेला के लिए DDA ने आवंटित किए ग्राउंड, पूर्वांचलियों की छठ पूजा समेत अन्य को किया नजरअंदाज

रामलीला का आज तीसरा दिन था और सभी कलाकारों ने सीता स्वयंवर की प्रस्तुति की. चुकि कोरोना काल के बाद पहली बार भव्य तरीके और बिना कोई पाबंदी के रामलीला का आयोजन हो रहा है, जिस वजह से बड़ी संख्या मे लोग रामलीला देखने पहुंच रहे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली के आर के पुरम की प्रसिद्ध राम कृष्ण पुरम रामलीला समिति (Ram Krishna Puram Ramlila Committee) के रामलीला मंचन में तीसरे दिन सीता स्वयंवर का आयोजन हुआ, इस दौरान कलाकारों ने सीता स्वयंवर में घोड़ों पर बैठ कर एंट्री की, जो दर्शकों को काफ़ी पसंद आई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य सभा सांसद दुष्यंत गौतम मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद समृति ईरानी ने भगवान राम से रामलीला देखने आए दर्शकों के परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की और उन्होंने कहा, 'जिस तरह से कोरोना के बाद एक बार फिर से त्योहारों में रामलीला का जगह जगह मंचन हो रहा है वो काफ़ी सुखद है और भगवान राम से प्रार्थना है कि इसी तरह से देश में सुख समृद्धि बनी रहें.' वहीं राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने दिल्ली के उपराज्यपाल की तारीफ़ करते हुए कहा कि बहुत ही कम समय में उन्होंने ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा राम लीला के मंचन की अनुमति दी, जिस कारण दिल्ली में जगह जगह रामलीला का मंचन हो रहा है. कोरोना के बाद एक बार फिर से त्योहारों की रौनक लौट आई है.

आर के पुरम रामलीला

राजयसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा, 'बीजेपी भगवान राम के लिए कृत संकल्पित है. जहां एक तरफ अयोध्या मे श्री राम का भव्य मन्दिर बन रहा है तो वहीं देश मे हर जगह रामलीला का मंचन हो रहा है. दिल्ली में पहले रामलीला के आयोजन के लिए दस लाख रूपये जमा करवाने पड़ते थे लेकिन इस बार बीजेपी ने एल जी के माध्यम से दिल्ली में मुफ्त रामलीला मंचन के लिए इजाजत दी है.

ये भी पढ़ें: रामलीला और मेला के लिए DDA ने आवंटित किए ग्राउंड, पूर्वांचलियों की छठ पूजा समेत अन्य को किया नजरअंदाज

रामलीला का आज तीसरा दिन था और सभी कलाकारों ने सीता स्वयंवर की प्रस्तुति की. चुकि कोरोना काल के बाद पहली बार भव्य तरीके और बिना कोई पाबंदी के रामलीला का आयोजन हो रहा है, जिस वजह से बड़ी संख्या मे लोग रामलीला देखने पहुंच रहे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.