नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते पहले से आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों का गुस्सा ऑड-ईवन और वीकली कर्फ्यू को लेकर फूट पड़ा है. व्यापारियों का कहना है कि ऑड-ईवन के कारण दो दिन ही दुकानें खुल रही है. इसके चलते व्यापारियों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है. अब व्यापारियों का सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है. इसको लेकर सदर बाजार के व्यपारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही व्यापारियों ने चेतवानी भी दी है कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हम थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
व्यापारियों ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री कभी पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, यूपी घूम रहे हैं. वहां कोरोना नहीं फैल रहा है. सारा नियम व्यपारियों के ऊपर ही लागू होता है. व्यपारियों का कहना है कि एक तरफ शराब के ठेकों पर भारी भीड़ जुट रही है. वहां सरकार कोई चलाना नहीं करती. जबकि व्यपारियों का चलाना भी किया जाता है.
ये भी पढ़ें- कबाड़ी ने उड़ाए 10 लाख से ज्यादा के गहने, यूपी से गिरफ्तार