नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पार्किंग एक बड़ी समस्या है, जो किसी से छिपी नहीं हैं, जहां आम लोग रोजाना हर जगह इस समस्या से दो चार होते हुए नजर आते हैं. वहीं सरकार इसे हल करने के भी कई बड़े बड़े दावे करती है. लेकिन पार्किंग की ये परेशानी हर साल बढ़ती ही जा रही है.
चाहे रिहायशी इलाके हो या फिर पब्लिक प्लेस हर जगह लोग इस समस्या से जूझते हैं. क्योंकि पार्किंग की जगह पर कई बार हम किसी दूसरी चीज का निर्माण कर देते हैं. जिससे पार्किंग का स्पेस खत्म हो जाता है.
'पार्किंग को खत्म कर बनाई गई सर्विस लेन'
ऐसी ही समस्या दिल्ली के पॉश इलाके INA मार्केट में बनी हुई है, क्योंकि मार्केट की पार्किंग को आधा कर उस जगह पर सर्विस लेन का निर्माण हो रखा है. जिसके बाद मार्केट में आने वाले ग्राहकों के लिए पार्किंग की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. मार्केट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट और व्यापारी अशोक बजाज ने बताया कि आज से 2 साल पहले एनडीएमसी की तरफ से बसों की आवाजाही के लिए मार्केट के आगे बनी पार्किंग को आधा कर सर्विस लेन बनाई गई थी.
लेकिन अब ना तो इस सर्विस लेन से कोई बस गुजरती है. बल्कि इसके जरिए मार्केट के आगे ट्रैफिक जाम हो जाता है और पार्किंग नहीं मिलने के कारण कई खरीदार अपनी गाड़ी इस सर्विस लेन में पार्क करके चले जाते हैं. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस की तरफ से उन वाहनों पर कार्रवाई की जाती है जिससे मार्केट में आने वाले कस्टमर को परेशानी होती है.
'सर्विस लेन को खत्म कर दोबारा बनाई जाए पार्किंग'
अन्य व्यापारी कमल शर्मा ने कहा कि जिस जगह पर एनडीएमसी की तरफ से सर्विस लेन बनाई गई है वह मार्केट की पार्किंग की ही जगह है. लेकिन एनडीएमसी की तरफ से ट्रैफिक की समस्या को कम करने के लिए सर्विस लेन का निर्माण किया गया. लेकिन अब यह सर्विस लेन ट्रैफिक की समस्या और बढ़ा रही है.
इसके अलावा मार्केट में आने वाले व्यापारी पार्किंग की समस्या से भी जूझ रहे हैं. व्यापारी ने कहा कि मार्केट में करीब 275 दुकानें हैं. जिसके लिए पार्किंग स्पेस बहुत कम है, इसीलिए हमारी प्रशासन से अपील है की मार्केट में पार्किंग स्पेस बढ़ाया जाए. जिस जगह पर सर्विस लेन बनाई गई है उसे खत्म कर दोबारा से पार्किंग में तब्दील किया जाए.