नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के महरौली बस टर्मिनल में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. यहां पहले बस में सफर करने वाले यात्रियों की ना तो थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी और न ही उनको सैनिटाइज किया जा रहा था. यात्री भगवान भरोसे ही बस में सफर करने को मजबूर थे. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया जिसके बाद अब यहां सारी व्यवस्थाएं की गई है.
यात्रियों ने जताई खुशी
ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि यहां 8-10 सिविल डिफेंस के जवान मौजूद थे. जो बस में चढ़ने वाले यात्रियों और बस बैठ चुके यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं. साथ ही बसों को सेनेटाइज करते नजर आए.
लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि ये प्रशासन की बहुत अच्छी पहल है. इससे बीमारी फैलने का खतरा नहीं होगा और बसों में यात्री सुरक्षित सफर कर पाएंगे.