नई दिल्ली: बिहार से दिल्ली आई महिला से बलात्कार करने का मामला सामने आया है. काम की तलाश में एक महिला बिहार से दिल्ली आई थी. उस महिला को एक व्यक्ति ने अपना नाम बदलकर बताया. आरोपी 4 साल तक महिला को शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा.
पीड़िता का आरोप है कि वो 2014 में पति से अलग हो गई थी. उस वक्त वो बिहार से अपने 2 बच्चों के साथ काम की तलाश में दिल्ली आ गई थी. दिल्ली आकर वो संगम विहार इलाके में रहने लगी थी. तभी उसकी मुलाकात पप्पू (बाद में उसने अपना नाम कमर आलम बताया) नाम के एक युवक से हुई थी. पप्पू उस महिला को काम दिलाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के पास ले गया. फिर वहीं गाड़ी में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसकी तस्वीरें बनाकर उसको ब्लैकमेल करने लगा.
इसके बाद वो शादी का झांसा देकर उसके साथ रहने लगा. फिर बाद में उसने महिला को अपने धर्म के बारे में बताया और कहा कि तुम भी मेरा धर्म कबूल कर लो. पीड़ित महिला ने धर्म कबूल करने से मना कर दिया. इसपर उसने महिला को छोड़ दिया.
'डराता-धमकाता था आरोपी'
पीड़िता ने बताया कि वह अपने साथ हो रहे शोषण के खिलाफ FIR लिखवाने पुलिस थाने में जाना चाहती थी. लेकिन आरोपी उसको डरा-धमका देता था और कहता था कि उसका वीडियो उसके पास है. वह सब को दिखा देगा. इसके अलावा वो पीड़िता को कई तरह की धमकियां दिया करता था. पीड़िता ने कहा कि मैं अकेली हूं. मैं काफी डरी हुई हूं. मैं चाहती हूं कि आरोपी को कड़ी सजा मिले.
NGO के मालिक ने भी किया दुष्कर्म
इसी दौरान बीते जुलाई महीने में पीड़िता एक NGO के संपर्क में आई. NGO की महिला सहकर्मी पीड़िता को NGO के मालिक के पास ले गई. पीड़िता ने अपनी आपबीती NGO के मालिक को बताई. इसके बाद NGO मालिक ने भी पीड़िता के साथ बलात्कार किया और उसने भी इसकी तस्वीरें बना लीं. वो तस्वीरों के जरिए पीड़िता को धमकी देने और बदनाम करने की कोशिश करने लगा.
'पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई'
हालांकि इस मामले में महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है ना ही पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस संबंध में जब भी वह पुलिस थाने जाती हैं. वहां उनसे तिगड़ी थाने से डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाना जाने के लिए बोला जाता है. जब डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाना जाती हैं तो वहां से तिगड़ी थाना जाने के लिए बोला जाता है. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है और न ही आरोपी NGO मालिक के खिलाफ ही कोई कार्रवाई कर रही है. हालांकि इस मामले पुलिस का कहना है कि वह करवाई कर रही है.
बीते 19 सितंबर को महिला ने इस संबंध में दिल्ली डॉमेस्टिक एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया. फिर पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई शुरू की.