नई दिल्ली: संसद भवन के समीप विजय चौक के पास से एक संदिग्ध कश्मीरी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल यहां पर मौजूद सीआरपीएफ के जवानों को उस पर शक हुआ. उन्होंने जब उससे पूछताछ की तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा था. इसके कारण उसे संसद मार्ग पुलिस के हवाले कर दिया गया है. लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल सेल की टीम इस पूरे मामले को लेकर उससे पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह सीआरपीएफ के जवान संसद मार्ग के पास गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक शख्स को विजय चौक स्थित पार्क में बैठे हुए देखा. शक होने पर वह उसके पास गए और उससे पूछताछ की. उसने बताया कि वह कश्मीर का रहने वाला है. उसके पास से 2 दस्तावेज मिले, जिसमें उसके अलग-अलग नाम दर्ज हैं. उसके आधार कार्ड पर नाम मंजूर अहमद लिखा हुआ है जबकि उसके लाइसेंस पर नाम फिरदौस अहमद लिखा हुआ है. जांच में पुलिस को पता चला कि वह बड़गाम का रहने वाला है.
बैग से मिले दस्तावेजों की हो रही जांच
जांच में उसके पास से एक बैग भी मिला है, जिसमें कुछ कागज मिले हैं. इन कागजों की जांच की जा रही है. प्राथमिक पूछताछ में उसने सीआरपीएफ के जवानों को बताया कि वह 2016 में दिल्ली घूमने के लिए आया था. कुछ देर बाद उसने बताया कि वह लॉकडाउन में दिल्ली आया था. वह लगातार अपना बयान बदल रहा है, जिसकी वजह से उस पर शक है. इसके कारण सीआरपीएफ ने उसे लोकल पुलिस को सौंप दिया. उसने पूछताछ के दौरान जो जानकारी दी है, उसका सत्यापन भी किया जा रहा है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे संसद मार्ग थाने में पूछताछ की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि अभी तक इस युवक से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है. इसके आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस पर अलग-अलग नाम हैं. उससे फिलहाल स्पेशल सेल भी पूछताछ कर रही है. अगर उसके पास कोई संदिग्ध जानकारी नहीं मिलती है तो उसे छोड़ दिया जाएगा.