ETV Bharat / city

MCD ने नसबंदी के लिए आवारा कुत्तों का धर-पकड़ अभियान किया तेज - दिल्ली में आवारा कुत्तों का नसबंदी

दिल्ली में आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी को देखते हुए एमसीडी ने एक बार फिर नसबंदी के लिए गली-गली से कुत्तों को धर-पकड़ अभियान शुरू किया है. शेख सराय इलाके में एसडीएमसी वेटरनरी एनिमल एंबुलेंस के माध्यम से नसबंदी के लिए आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया गया.

delhi update news
आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान
author img

By

Published : May 27, 2022, 9:18 PM IST

नई दिल्ली : एमसीडी का एकीकरण होने के बाद शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए अभियान शुरू किया गया है. एमसीडी के एनिमल केचर दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जाकर आवारा कुत्तों को पकड़कर उसे लाजपत नगर वेटरनरी हॉस्पिटल में ले जाकर नसबंदी कर रहे हैं. अधिकारी बताते हैं कि यह एक सालाना रूटीन का अभियान है, जिसके तहत शहर में कुत्तों की आबादी को नियंत्रित रखने के लिए उन्हें पकड़कर नसबंदी किया जाता है. हर साल सर्दी के मौसम में यह अभियान चलाया जाता है. इसी के तहत संगम विहार में भी गली-गली में घूम कर एमसीडी की गाड़ियां आवारा कुत्तों को पकड़ रही है.

कुत्तों की नसबंदी अभियान के तहत शेख सराय बीआरटी रोड के पास आवारा कुत्तों को पकड़ा. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि शेरू से किसी को कोई खतरा नहीं है. बच्चों को उससे बहुत लगाव है. वह गली की हिफाजत करता है. जब उन्हें एमसीडी वाले ले जा रहे हैं तो बच्चे बहुत परेशान हो रहे हैं. उन्हें ऐसा लग रहा है कि शेरू को बाहर ले जाकर मार दिया जाएगा.

दिल्ली में आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान

ये भी पढ़ें : द्वारका में फैला आवारा कुत्तों का खौफ, दहशत के साये में लोग

एमसीडी वाले ने बताया कि वह इन्हें नसबंदी कराने जानवरों के डॉक्टर के पास ले जा रहे हैं. ताकि कुत्ते की आबादी नियंत्रित रहे. एक सप्ताह के बाद जब कुत्ते की नसबंदी के घाव ठीक हो जाते हैं. फिर उन्हें उसी जगह लाकर छोड़ दिया जाएगा, जहां से उन्हें उठाया गया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : एमसीडी का एकीकरण होने के बाद शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए अभियान शुरू किया गया है. एमसीडी के एनिमल केचर दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जाकर आवारा कुत्तों को पकड़कर उसे लाजपत नगर वेटरनरी हॉस्पिटल में ले जाकर नसबंदी कर रहे हैं. अधिकारी बताते हैं कि यह एक सालाना रूटीन का अभियान है, जिसके तहत शहर में कुत्तों की आबादी को नियंत्रित रखने के लिए उन्हें पकड़कर नसबंदी किया जाता है. हर साल सर्दी के मौसम में यह अभियान चलाया जाता है. इसी के तहत संगम विहार में भी गली-गली में घूम कर एमसीडी की गाड़ियां आवारा कुत्तों को पकड़ रही है.

कुत्तों की नसबंदी अभियान के तहत शेख सराय बीआरटी रोड के पास आवारा कुत्तों को पकड़ा. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि शेरू से किसी को कोई खतरा नहीं है. बच्चों को उससे बहुत लगाव है. वह गली की हिफाजत करता है. जब उन्हें एमसीडी वाले ले जा रहे हैं तो बच्चे बहुत परेशान हो रहे हैं. उन्हें ऐसा लग रहा है कि शेरू को बाहर ले जाकर मार दिया जाएगा.

दिल्ली में आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान

ये भी पढ़ें : द्वारका में फैला आवारा कुत्तों का खौफ, दहशत के साये में लोग

एमसीडी वाले ने बताया कि वह इन्हें नसबंदी कराने जानवरों के डॉक्टर के पास ले जा रहे हैं. ताकि कुत्ते की आबादी नियंत्रित रहे. एक सप्ताह के बाद जब कुत्ते की नसबंदी के घाव ठीक हो जाते हैं. फिर उन्हें उसी जगह लाकर छोड़ दिया जाएगा, जहां से उन्हें उठाया गया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.