नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जंग में निगम कर्मचारी अपनी 1-1 दिन की तनख्वाह देंगे. साउथ एमसीडी के कमिश्नर ज्ञानेश भारती की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है. खास बात ये है कि इसमें सफाई कर्मचारी या ग्रुप-डी के अन्य कर्मचारियों की कोई कटौती नहीं की जाएगी.
साउथ एमसीडी के वित्त विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में निगम के सभी ए, बी और सी ग्रुप के कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं. ये सभी रेगुलर कर्मचारी हैं. एक दिन की तनख्वाह में इनकी बेसिक पे के अलावा डियरनेस अलाउंस भी शामिल होगा.
उन्होंने बताया कि इकट्ठा हुए फण्ड का 50 फीसदी हिस्सा प्रधानमंत्री राहत कोष में जाएगा, जबकि 50 फीसदी निगम की तरफ से बनाए गए कोरोना फण्ड में जाएगा. जो लोग इसमें अपना योगदान नहीं देना चाहते उन्हें 31 तारीख तक अपने डीडीओ को इस विषय में सूचित करने के लिए कहा गया है.