ETV Bharat / city

कोरोना से लड़ाई में 1-1 दिन की तनख्वाह देंगे साउथ MCD कर्मचारी - साउथ एमसीडी

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में साउथ एमसीडी के सभी ए, बी और सी ग्रुप के कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं. ये सभी रेगुलर कर्मचारी हैं. एक दिन की तनख्वाह में इनकी बेसिक पे के अलावा डियरनेस अलाउंस भी शामिल होगा.

South MCD employees to pay 1-1 day salary
1-1 दिन की तनख्वाह देंगे साउथ MCD कर्मचारी
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 9:32 AM IST

Updated : Mar 28, 2020, 9:39 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जंग में निगम कर्मचारी अपनी 1-1 दिन की तनख्वाह देंगे. साउथ एमसीडी के कमिश्नर ज्ञानेश भारती की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है. खास बात ये है कि इसमें सफाई कर्मचारी या ग्रुप-डी के अन्य कर्मचारियों की कोई कटौती नहीं की जाएगी.

South MCD employees to pay 1-1 day salary
1-1 दिन की तनख्वाह देंगे साउथ MCD कर्मचारी

साउथ एमसीडी के वित्त विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में निगम के सभी ए, बी और सी ग्रुप के कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं. ये सभी रेगुलर कर्मचारी हैं. एक दिन की तनख्वाह में इनकी बेसिक पे के अलावा डियरनेस अलाउंस भी शामिल होगा.

उन्होंने बताया कि इकट्ठा हुए फण्ड का 50 फीसदी हिस्सा प्रधानमंत्री राहत कोष में जाएगा, जबकि 50 फीसदी निगम की तरफ से बनाए गए कोरोना फण्ड में जाएगा. जो लोग इसमें अपना योगदान नहीं देना चाहते उन्हें 31 तारीख तक अपने डीडीओ को इस विषय में सूचित करने के लिए कहा गया है.

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जंग में निगम कर्मचारी अपनी 1-1 दिन की तनख्वाह देंगे. साउथ एमसीडी के कमिश्नर ज्ञानेश भारती की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है. खास बात ये है कि इसमें सफाई कर्मचारी या ग्रुप-डी के अन्य कर्मचारियों की कोई कटौती नहीं की जाएगी.

South MCD employees to pay 1-1 day salary
1-1 दिन की तनख्वाह देंगे साउथ MCD कर्मचारी

साउथ एमसीडी के वित्त विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में निगम के सभी ए, बी और सी ग्रुप के कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं. ये सभी रेगुलर कर्मचारी हैं. एक दिन की तनख्वाह में इनकी बेसिक पे के अलावा डियरनेस अलाउंस भी शामिल होगा.

उन्होंने बताया कि इकट्ठा हुए फण्ड का 50 फीसदी हिस्सा प्रधानमंत्री राहत कोष में जाएगा, जबकि 50 फीसदी निगम की तरफ से बनाए गए कोरोना फण्ड में जाएगा. जो लोग इसमें अपना योगदान नहीं देना चाहते उन्हें 31 तारीख तक अपने डीडीओ को इस विषय में सूचित करने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Mar 28, 2020, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.