नई दिल्ली: नव वर्ष 2022 का पहला दिन है और पहले दिन भक्त मां कालका के दर्शन कर नये साल की शुरुआत करते हैं. पहले दिन बड़ी संख्या में लोग दिल्ली के कालकाजी स्थित मां कालका के मंदिर पहुंचे, लेकिन वे दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि कोविड-19 के वजह से मंदिर भक्तों के लिए बंद (south delhi kalkaji tample close due to corona) है.
शनिवार सुबह से ही साल के पहले दिन भक्तों की बड़ी तादाद कालकाजी मंदिर पहुंचनी शुरू हो गई थी. भक्त साल के पहले दिन मां कालका के दर्शन कर साल की शुरुआत करना चाहते हैं. हालांकि, कोरोना की वजह से मां कालका का कपाट भक्तों के लिए बंद है और भक्त माता के भवन की परिक्रमा कर वापस लौट रहे हैं. दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मद्देनजर पाबंदियों को बढ़ाया गया है और दिल्ली में धार्मिक स्थलों को बंद किया गया हैं. इस कड़ी में कालकाजी मंदिर भी बंद है.
नये साल पर कालकाजी मंदिर पहुंची भक्तों की भीड़, कपाट बंद होने के चलते नहीं कर पाये दर्शन - कोरोना के चलते कालकाजी मंदिर बंद
नव वर्ष के पहले दिन भक्त दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में दर्शन करने के लिये आते हैं. इस बार कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से मंदिर के कपाट बंद (south delhi kalkaji tample close due to corona) है. ऐसे में भक्त माता के भवन की परिक्रमा कर वापस लौट रहे हैं.
नई दिल्ली: नव वर्ष 2022 का पहला दिन है और पहले दिन भक्त मां कालका के दर्शन कर नये साल की शुरुआत करते हैं. पहले दिन बड़ी संख्या में लोग दिल्ली के कालकाजी स्थित मां कालका के मंदिर पहुंचे, लेकिन वे दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि कोविड-19 के वजह से मंदिर भक्तों के लिए बंद (south delhi kalkaji tample close due to corona) है.
शनिवार सुबह से ही साल के पहले दिन भक्तों की बड़ी तादाद कालकाजी मंदिर पहुंचनी शुरू हो गई थी. भक्त साल के पहले दिन मां कालका के दर्शन कर साल की शुरुआत करना चाहते हैं. हालांकि, कोरोना की वजह से मां कालका का कपाट भक्तों के लिए बंद है और भक्त माता के भवन की परिक्रमा कर वापस लौट रहे हैं. दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मद्देनजर पाबंदियों को बढ़ाया गया है और दिल्ली में धार्मिक स्थलों को बंद किया गया हैं. इस कड़ी में कालकाजी मंदिर भी बंद है.