नई दिल्ली: दिल्ली के आरके पुरम के मोहम्मदपुर इलाके में पानी ना आने की वजह से लोगों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लोगों का कहना है कि विधायक उनके यहां पानी की सप्लाई नहीं करवा रही हैं बल्कि पाइपलाइन को ही काट दी गई है. इस प्रदर्शन में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.
समस्याओं पर ध्यान न देने का आरोप
ईटीवी भारत की टीम जब यहां पहुंची तो पता चला कि पाइप लाइन डालने के लिए विधायक प्रमिला टोकस की तरफ से गड्ढे खुदवाए गए हैं. पाइप लाइन डाली जा रही है. पर वहां पर स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक प्रमिला टोकस उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही हैं.
विधायक के पास नहीं जानकारी
स्थानीय विधायक प्रमिला टोकस से जब ईटीवी भारत ने बात की तो पता चला कि उनका कहना था कि ना तो उनके पास कोई शिकायत आई है और ना ही उनके पास ऐसी जानकारी है.
साफ जाहिर है कि स्थानीय विधायक सारे सवालों से पल्ला झाड़ लिया. साथ ही विधायक ने कहा कि हम पाइप लाइन डलवा रहे हैं और जल्द ही लोगों के घरों तक पानी पहुंच जाएगा.