नई दिल्ली: शाहीन बाग फायरिंग मामले के आरोपी कपिल गुर्जर के आम आदमी पार्टी के साथ कनेक्शन सामने आने पर संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है.वहीं प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी बेनकाब हो गई है.
'AAP हुई बेनकाब'
प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्लीवासियों के सामने बेनकाब हो गई है. शाहीन बाग में गोली चलाने वाला आम आदमी पार्टी का सदस्य निकला. एक साल पहले उसने अपने पिता के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी. संजय सिंह ने उसका स्वागत किया था. इससे साबित होती है AAP युवाओं को उकसाती है और उनका गलत इस्तेमाल करती है.
संजय सिंह ने दिखाई कई तस्वीरें
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई तस्वीरें दिखाई. संजय सिंह ने कहा कि ये जांच का हिस्सा है तो फिर फोटो मीडिया के पास कैसे आई ? सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह और कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय महामंत्री दोनों के साथ ध्रुव सक्सेना के साथ फोटो है. जो ISI का एजेंट है. क्या इस आधार पर ये तय हो गया कि उनका भी कनेक्शन ISI के साथ है. किसके इशारे पर दिल्ली पुलिस बयान दे रही है? जो फ़ोटो investigation का हिस्सा है वो पहले ही भाजपा के पास कैसे पहुंच गई. खबर बाहर आने से पहले ही आज सुबह मनोज तिवारी ने बयान दिया कि आरोपी आम आदमी पार्टी से है, मनोज तिवारी को पहले ही इसकी खबर कैसे मिली ?
पीएम मोदी की भी दिखाई फोटो
साथ ही संजय सिंह ने रेप के आरोपी चिन्मयानंद की भी फोटो दिखाई. जिसमें पीएम मोदी चिन्मयानंद के साथ दिखाई दे रहे हैं. साथ ही राम रहीम के साथ मनोहर लाल की भी फोटो दिखाई. साथ ही संजय सिंह ने ये भी कहा कि इसका मतलब ये नहीं कि ये सारे अपराध उनके खाते में आ जाए. सिंह ने कहा कि अंत में क्रोनोलॉजी समझिए. गोली चली थी जामिया की सड़कों पर वो गोली चलाने वाला गोपाल था इस गोपाल की फोटो राजा सिंह विधायक के साथ और राजा सिंह की फोटो उसके साथ है. गोपाल बजरंग दल का कार्यकर्ता है. क्या इन्होंने ये माना कि वो बजरंग दल का व्यक्ति है. क्या राजेश देव के मुंह से बजरंग दल बीजेपी का नाम निकला, चुनाव में अमित शाह के इशारे पर आप को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.