नई दिल्ली: द्वारका की स्पेशल स्टाफ और बाबा हरिदास नगर थाने की ज्वाइंट टीम ने कोल्ड ड्रिंक एजेंसी में गन प्वाइंट पर हुई 5 लाख की लूट के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक कार, गाड़ी के नंबर प्लेट और वारदात करते समय पहने गए कपड़े बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस टीम ने इनके पास लूट हुए कैश में से 48000 रुपए भी बरामद किए हैं.
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए 5 बदमाशों का नाम अभिषेक, रवि, नवनीत, दीपक और अनुज है, जो नजफगढ़, गुरुग्राम और दिल्ली के पूथ कलां के रहने वाले हैं. डीसीपी ने बताया कि आरोपी नवनीत पहले पीड़ित के ड्राइवर के रूप में काम करता था और इसने कैश रखने और अन्य इंफॉर्मेशन अपने साथियों को दी थी. जिसके बाद 6 लोगों ने प्लान बनाकर, 11 जून को एजेंसी में घुसकर गन प्वाइंट पर 5 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
शिकायतकर्ता की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार इन सभी 5 बदमाशों ने मास्क पहनकर इस वारदात को अंजाम दिया था. 5 बदमाशों की गिरफ्तारी के बादअब पुलिस इनके छठे साथी और लूटी गई रकम की तलाश में है.