नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके में गैस एजेंसी में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपियों ने 4 मोबाइल और 68000 रुपये चुरा लिए है.
ये भी पढ़ें:कालिंदी कुंजः पशु के अवशेष मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए भेजा सैंपल
सेक्टर 20 स्थित इंडियन गैस एजेंसी में हुई चोरी
डीसीपी के अनुसार मामला कल दोपहर 2:00 बजे के आसपास का है, जहां द्वारका सेक्टर 20 स्थित इंडियन गैस एजेंसी में चोरी की यह घटना हुई थी। पुलिस है सेक्टर 23 थाने में चोरी का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक इस चोरी के पीछे पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: बस ने ट्रैफिक सिपाही को मारी टक्कर, मौत
एजेंसी में मौजूद लोगों से पूछताछ कर सकती है पुलिस
ऐसे में अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ एजेंसी में मौजूद कर्मचारी और अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है.