नई दिल्ली: दिल्ली में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है. प्रशासन इसे दूर करने का प्रयास भी करती रहती है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ प्रशासन पर भी अतिक्रमण का आरोप लगने लगा है. मामला नवीन शाहदरा के सुभाष पार्क का है. सुभाष पार्क में एक गली नंबर 6 है जहां पहले इस गली में काफी चहल पहल रहा करती थी लेकिन अब गली को गेट लगाकर बंद कर दिया गया है.
खास बात ये है कि इस गली को बंद करने का आरोप पुलिस के दो कॉन्स्टेबलों पर लगाया जा रहा है. गली के लोगों का कहना है कि पुलिस कॉन्स्टेबलों ने जबरन गली में गेट लगवा दिया है.
कबाड़ियों के फायदे के लिए गेट बंद करवाया
गली नंबर 6 के निवासी कमलेश मिश्रा बताते है कि गली में कुछ परिवार कबाड़ का धंधा करते हैं और कुछ लोग गैस की अवैध फिलिंग करते हैं. इनकी वजह से गली में अक्सर इनके सामान और गाडियां लोगों का रास्ता रोके रहती हैं, जिनसे गली वालों और आने-जाने वालों को खासी परेशानी होती है.
लेकिन इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पुलिस वालों ने गली में गेट लगवा दिया. जिससे अब आने-जाने वालों को काफी परेशानी होने लगी है. कमलेश मिश्रा का कहना है कि इस बाबत पुलिस से शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.