नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के कर्मचारियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है जिसकी वजह से निगम कर्मचारी वर्तमान समय में भयंकर आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं.
इसी बीच निगम कर्मचारी पिछले पांच दिन से लगातार अपने वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जो आज पांचवें दिन भी जारी रहा. आपको बता दें कि वेतन की मांग को लेकर निगम के कर्मचारी रोजाना सुबह 11 बजे से लेकर एक बजे तक अपनी सैलरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
निगम कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बदहाल
निगम कर्मचारियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है जिसकी वजह से निगम कर्मचारी वर्तमान समय में एक एक पैसे को मोहताज हो गए हैं. निगम कर्मचारियों को बकायदा अपने घर का खर्चा बाहर से उधार लेकर चलाना पड़ रहा है. निगम कर्मचारियों के बच्चों की स्कूल की फीस नहीं जा पा रही है और बाकी तमाम खर्चे भी अधर में लटके हैं जिसकी वजह से परेशान निगम कर्मचारियों को वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है.