ETV Bharat / city

सुबह होली तो शाम को शब-ए-बारात, पुलिस के 40 हजार जवान रहेंगे तैनात - दिल्ली पुलिस होली व्यवस्था

दिल्ली में होली और शब-ए-बारात के मद्देनजर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इस कड़ी में दिल्ली पुलिस के 40 हजार से ज्यादा जवान अलर्ट मोड में सड़कों पर मौजूद रहेंगे. वहीं दो साल पूर्व दिल्ली दंगों से प्रभावित क्षेत्रों में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएंगी.

40 हजार जवान रहेंगे तैनात
40 हजार जवान रहेंगे तैनात
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 12:15 PM IST

नई दिल्ली: शुक्रवार को सुबह के समय जहां राजधानी में होली खेली जाएगी तो वहीं रात के समय शब-ए-बारात है. इसे ध्यान में रखते हुए राजधानी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं. दिल्ली में दो साल बाद होली खेलने पर प्रतिबंध नहीं है. इसलिए पुलिस ज्यादा अलर्ट है. दिल्ली पुलिस के 40 हजार से ज्यादा जवान शुक्रवार तड़के से सड़कों पर मौजूद रहेंगे. इनमें अतिरिक्त पुलिस बल एवं ट्रैफिक पुलिस के जवान भी शामिल रहेंगे.

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को होली के साथ ही रात के समय शब-ए-बारात का त्यौहार मनाया जाएगा. दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. दिल्ली के प्रत्येक जिले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल को भी लगाया जाएगा. इसके साथ ही ऐसे इलाकों में पुलिस बल को ज्यादा तैनात किया जाएगा जहां पर अलग-अलग समुदाय के लोग रहते हैं. 2 साल पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे हुए थे जिसके चलते उन क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए भारी फोर्स तैनात की जाएगी. जामा मस्जिद, चांदनी महल जामिया, ओखला, शाहीन बाग आदि इलाकों में भी अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा.

40 हजार जवान रहेंगे तैनात
40 हजार जवान रहेंगे तैनात
होली के मौके पर किसी प्रकार का हुड़दंग ना हो इसे लेकर खासतौर से लोकल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं. यह टीम दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पिकेट लगाकर वाहनों की जांच करेंगी. जो लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. खासतौर से ऐसे लोग जो ड्रंकन ड्राइविंग कर रहे हैं, बिना हेलमेट दुपहिया चला रहे हैं, बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे हैं या दुपहिया पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह होली के मौके पर किसी तरीके का हुडदंग ना करें. इससे उनको परेशानी हो सकती है. त्योहार के मौके पर गड़बड़ी करने के चलते उन्हें जेल जाना पड़ सकता है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की तरफ से सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्रों में पुख्ता बंदोबस्त करें और खुद इनकी निगरानी करें. इसके चलते होली के मौके पर खुद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली की सड़कों पर दिखाई देंगे. इसके साथ ही रात के मौके पर किसी प्रकार का हुड़दंग ना हो इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने कई बैठक की है. इसमें समाज के उन महत्वपूर्ण लोगों को शामिल किया गया जिनकी बात उनके समुदाय के लोग मानते हैं. पुलिस ने उनसे अपील की है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से अपना त्यौहार मनाए. इसके साथ ही अगर किसी प्रकार की गड़बड़ होती है तो पुलिस उन लोगों के खिलाफ एक्शन लेगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: शुक्रवार को सुबह के समय जहां राजधानी में होली खेली जाएगी तो वहीं रात के समय शब-ए-बारात है. इसे ध्यान में रखते हुए राजधानी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं. दिल्ली में दो साल बाद होली खेलने पर प्रतिबंध नहीं है. इसलिए पुलिस ज्यादा अलर्ट है. दिल्ली पुलिस के 40 हजार से ज्यादा जवान शुक्रवार तड़के से सड़कों पर मौजूद रहेंगे. इनमें अतिरिक्त पुलिस बल एवं ट्रैफिक पुलिस के जवान भी शामिल रहेंगे.

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को होली के साथ ही रात के समय शब-ए-बारात का त्यौहार मनाया जाएगा. दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. दिल्ली के प्रत्येक जिले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल को भी लगाया जाएगा. इसके साथ ही ऐसे इलाकों में पुलिस बल को ज्यादा तैनात किया जाएगा जहां पर अलग-अलग समुदाय के लोग रहते हैं. 2 साल पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे हुए थे जिसके चलते उन क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए भारी फोर्स तैनात की जाएगी. जामा मस्जिद, चांदनी महल जामिया, ओखला, शाहीन बाग आदि इलाकों में भी अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा.

40 हजार जवान रहेंगे तैनात
40 हजार जवान रहेंगे तैनात
होली के मौके पर किसी प्रकार का हुड़दंग ना हो इसे लेकर खासतौर से लोकल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं. यह टीम दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पिकेट लगाकर वाहनों की जांच करेंगी. जो लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. खासतौर से ऐसे लोग जो ड्रंकन ड्राइविंग कर रहे हैं, बिना हेलमेट दुपहिया चला रहे हैं, बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे हैं या दुपहिया पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह होली के मौके पर किसी तरीके का हुडदंग ना करें. इससे उनको परेशानी हो सकती है. त्योहार के मौके पर गड़बड़ी करने के चलते उन्हें जेल जाना पड़ सकता है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की तरफ से सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्रों में पुख्ता बंदोबस्त करें और खुद इनकी निगरानी करें. इसके चलते होली के मौके पर खुद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली की सड़कों पर दिखाई देंगे. इसके साथ ही रात के मौके पर किसी प्रकार का हुड़दंग ना हो इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने कई बैठक की है. इसमें समाज के उन महत्वपूर्ण लोगों को शामिल किया गया जिनकी बात उनके समुदाय के लोग मानते हैं. पुलिस ने उनसे अपील की है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से अपना त्यौहार मनाए. इसके साथ ही अगर किसी प्रकार की गड़बड़ होती है तो पुलिस उन लोगों के खिलाफ एक्शन लेगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.