नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने देर रात गस्त के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा है. इसके साथ ही पुलिस टीम ने इसके पास से एक देसी पिस्तौल एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के संगम विहार क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
आरोपी पर पहले से दर्ज है आर्म्स एक्ट के तहत मामला
क्षेत्र में लगातार बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए क्षेत्र में गस्त के लिए टीम की तैनाती की गई, जिसमें हेडकॉन्स्टेबल रवि, कॉन्स्टेबल बलकार और विजय को संगम विहार इलाके में गस्त के लिए तैनात कर दिया गया. टीम जब एमबी रोड पर गस्त के दौरान मंगल बाजार टी प्वाइंट डीडीए पार्क के पास पहुंची, जहां उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. पुलिसकर्मियों को देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने भागना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: साउथ दिल्ली: लूट के मामले में एक नाबालिग समेत दो आरोपी गिरफ्तार
टीम ने आरोपी का पीछा कर उस पर काबू पाया और अंत में उसे पकड़ लिया. टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक पिस्तौल एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ पर आरोपी की पहचान राहुल के रूप में की गई. जांच करने पर पता चला है कि आरोपी के खिलाफ संगम विहार थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है और आरोपी डकैती और लूट के मामले में भी शामिल रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.