नई दिल्ली: द्वारका जिले में इन दिनों लूटपाट और चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए द्वारका जिला पुलिस लगातार कार्य कर रही है. इसके लिए पुलिस जिले के सभी पेट्रोल पंप, बैंक और एटीएम पर विशेष ध्यान दे रही है. इसी क्रम में द्वारका जिला पुलिस रात को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोलिंग करवाकर गार्ड और कर्मियों को चौकन्ना रहने के लिए जागरूक कर रही है.
बाइक पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारका के विभिन्न पेट्रोल पंप पर पहुंच रहे हैं और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. साथ ही सिक्योरिटी गार्ड और वहां के कर्मचारियों को चौकसी बरतने और सतर्क रहने के लिए कह रहे हैं.
इसके अलावा पुलिस हर घंटे के अंतराल में पेट्रोल पंप पर जाकर खुद भी जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार बीते दिनों ही वारदातों पर गौर फरमाया जाए तो ज्यादातर वारदातें बैंक और पेट्रोल पंप से या फिर उनके कर्मचारियों से हुई है.
इस तरह की वारदात होने का मुख्य कारण यह है कि वर्तमान समय में इन दोनों जगहों पर काफी मात्रा में कैश होता है जिसकी वजह बदमाश इन जगहों पर वारदातों को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं.
जिला उपायुक्त के अनुसार पुलिस रात ही नहीं दिन के समय में भी पेट्रोल पंप और बैंकों में जाकर वहां की परिस्थितियों का जायजा लेती है. ताकि बदमाशों पुलिस के होने का भय बना रहे और वह किसी भी वारदात को अंजाम ना दे पाए.