ETV Bharat / city

शाहदरा में मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा - Crime news in shahdara

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में पुलिस टीम ने एक झपटमार को पकड़ा है. उसपर एक युवक से चाकू की नोक पर मोबाइल छीनने का आरोप था. Police caught crook in shahdara

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 10:00 AM IST

नई दिल्लीः शाहदरा जिला की फर्श बाजार थाना पुलिस की टीम ने चाकू की नोक पर मोबाइल लूटकर भाग रहे एक लुटेरे को पकड़ लिया. आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद हुआ है. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विश्वास नगर निवासी 23 वर्षीय अतुल के तौर पर हुई है. Police caught crook in shahdara

डीसीपी ने बताया कि फर्श बाजार थाना की क्रैक टीम में तैनात एएसआई वेद प्रकाश, एएसआई अमित और हेड कांस्टेबल प्रमोद की टीम स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम के मद्देनजर फर्श बाजार इलाके में गस्त पर थी. इस दौरान पिकेट नंबर 18 के पास पुलिसकर्मियों को शोर शराबा और चोर-चोर की आवाज सुनाई दी. पुलिसकर्मियों ने भाग रहे एक शख्स का पीछा कर पकड़ लिया.

चाकू की नोंक पर मोबाइल छीनने का आरोप

ये भी पढ़ेंः बदरपुर में युवती ने झपटमार का किया बहादुरी से मुकाबला, Video वायरल


इस बीच पुलिसकर्मियों के पास संजीव नाम का शख्स पहुंचा. उसने बताया कि वह विश्वास नगर इलाके का रहने वाला है और किसी काम से वह जा रहा था. इसी दौरान आरोपी ने चाकू की नोक पर उसका मोबाइल लूट लिया. पुलिसकर्मी ने आरोपी की तलाशी ली, उसके पास से संजीव का मोबाइल बरामद हो गया. पुलिस की टीम ने तुरंत मामले की सूचना फर्श बाजार थाने को दी. सूचना मिलते ही मौके पर केस के आईओ एसआई पंकज मौके पहुंचे और उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.


ये भी पढ़ेंः दयालपुर इलाके में दबंगों ने एक शख्स के घर पर की फायरिंग और तोड़फोड़, वारदात सीसीटीवी में कैद



उसकी तलाशी में पुलिस को वारदात को इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ पहले से कोई मामला दर्ज नहीं पाया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह अब तक कितने अपराधिक मामले में शामिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के विकासपुरी में थाने के पास हो रही लगातार वारदात

नई दिल्लीः शाहदरा जिला की फर्श बाजार थाना पुलिस की टीम ने चाकू की नोक पर मोबाइल लूटकर भाग रहे एक लुटेरे को पकड़ लिया. आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद हुआ है. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विश्वास नगर निवासी 23 वर्षीय अतुल के तौर पर हुई है. Police caught crook in shahdara

डीसीपी ने बताया कि फर्श बाजार थाना की क्रैक टीम में तैनात एएसआई वेद प्रकाश, एएसआई अमित और हेड कांस्टेबल प्रमोद की टीम स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम के मद्देनजर फर्श बाजार इलाके में गस्त पर थी. इस दौरान पिकेट नंबर 18 के पास पुलिसकर्मियों को शोर शराबा और चोर-चोर की आवाज सुनाई दी. पुलिसकर्मियों ने भाग रहे एक शख्स का पीछा कर पकड़ लिया.

चाकू की नोंक पर मोबाइल छीनने का आरोप

ये भी पढ़ेंः बदरपुर में युवती ने झपटमार का किया बहादुरी से मुकाबला, Video वायरल


इस बीच पुलिसकर्मियों के पास संजीव नाम का शख्स पहुंचा. उसने बताया कि वह विश्वास नगर इलाके का रहने वाला है और किसी काम से वह जा रहा था. इसी दौरान आरोपी ने चाकू की नोक पर उसका मोबाइल लूट लिया. पुलिसकर्मी ने आरोपी की तलाशी ली, उसके पास से संजीव का मोबाइल बरामद हो गया. पुलिस की टीम ने तुरंत मामले की सूचना फर्श बाजार थाने को दी. सूचना मिलते ही मौके पर केस के आईओ एसआई पंकज मौके पहुंचे और उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.


ये भी पढ़ेंः दयालपुर इलाके में दबंगों ने एक शख्स के घर पर की फायरिंग और तोड़फोड़, वारदात सीसीटीवी में कैद



उसकी तलाशी में पुलिस को वारदात को इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ पहले से कोई मामला दर्ज नहीं पाया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह अब तक कितने अपराधिक मामले में शामिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के विकासपुरी में थाने के पास हो रही लगातार वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.