नई दिल्लीः कड़कड़डूमा कोर्ट में फर्जी डिग्री पर प्रैक्टिस कर रहे वकील (Lawyer Practicing on Fake Degree in Karkardooma Court) को शाहदरा जिला की आनंद विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित शर्मा के तौर पर हुई है. वह कड़कड़डूमा गांव का रहने वाला है.
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि जय प्रकाश गुप्ता नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कड़कड़डूमा कोर्ट में वकील की प्रैक्टिस कर रहे सुमित शर्मा की डिग्री फर्जी है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिवक्ता सुमित शर्मा ने वृंदावन लॉ कॉलेज से 2010 में एलएलबी का केवल प्रथम वर्ष (रोल नंबर 13939) पास किया है.
मथुरा से संबद्ध डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा (यूपी) से द्वितीय वर्ष (2012 में, रोल नंबर 122111064030) और तृतीय वर्ष (2013 में, रोल नंबर 132111071092) एलएलबी परीक्षा में असफल दिखाया गया है.
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि अधिवक्ता सुमित शर्मा ने एलएलबी द्वितीय और तृतीय वर्ष की झूठी, जाली और मनगढ़ंत मार्कशीट और विश्वविद्यालय का अनंतिम प्रमाण पत्र बार काउंसिल ऑफ दिल्ली को प्रस्तुत किया है और नामांकन संख्या डी-1779/2014 दिनांकित नामांकन प्रमाण पत्र प्राप्त किया है. उपरोक्त शिकायत को जांच और रिपोर्ट करने के लिए डीआईयू/एसएचडी को चिह्नित किया गया था.
ये भी पढ़ेंः फर्जी डिग्री मामले में SIT को मिली बड़ी सफलता, एक आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
जांच के दौरान यह पाया गया कि सुमित शर्मा ने एलएलबी की जाली मार्कशीट तैयार की थी. द्वितीय, तृतीय वर्ष और अंतिम प्रमाण पत्र संख्या पीसी-13002546, दिनांक 03.07.2014 और इन जाली दस्तावेजों का उपयोग करते हुए सुमित शर्मा ने खुद को बार काउंसिल ऑफ दिल्ली (बीसीडी) में नामांकित किया और नामांकन संख्या डी-1779/2014, दिनांक 28.07.2014 प्राप्त किया. हालांकि, वह एलएलबी में फेल हो गया था. डीसीपी ने बताया कि आरोपी सुमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.