नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस टीम ने 3 दिन के भीतर अवैध शराब तस्करी के मामलों में 6 बुटलेगर को गिरफ्तार किया है. उसके साथ ही उनके कब्जे से दो कार, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी के साथ 2740 क्वार्टर बरामद किए हैं.
इन आरोपियों की पहचान एक महिला विमला देवी और अनिल नगर, तुषार, मणिराम, निखिल शर्मा और सुरेश के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं
जिले के डीसीपी का क्या है कहना
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की आपूर्ति पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी नरेश कुमार यादव ने एसएचओ अजय नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था.
पहली घटना में 300 लीटर अवैध शराब बरामद
पहली घटना में हेड कांस्टेबल जयप्रकाश और कॉन्स्टेबल राजेंद्र इलाके में गश्त पर थे. उन्होंने देखा कि एक महिला अपनी झुग्गी के सामने शंकर कैंप पर अवैध शराब बेच रही है. तलाशी के दौरान उसके पास से 300 लीटर अवैध शराब बरामद की गई महिला की पहचान विमला देवी के रूप में की गई इसके बाद उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: चौहान बांगर में केजरीवाल ने किया रोड शो, कांग्रेस पर साधा निशाना
दूसरी घटना में 250 क्वार्टर शराब बरामद
वहीं दूसरे मामले में लगभग 2:00 बजे कांस्टेबल भूपेंदर और महा शेर अली दिल्ली के महिपालपुर लेबर चौक पर वाहन चेक कर रहे थे. जांच के दौरान उन्होंने स्कूटी को रोककर एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके कब्जे से तलाशी के दौरान 250 क्वार्टर शराब बरामद की गई.
तीसरी घटना में 250 क्वार्टर शराब बरामद
तीसरे मामले में शाम 6:00 बजे के आसपास रजोखरी रेड लाइट पर एएसआई राजेश और कांस्टेबल राजपाल वाहन चेकिंग कर रहे थे. तेज गति से उन्होंने एक गाड़ी को आते हुए देखा जिसके बाद उसे रोककर जांच के दौरान चालक की पहचान तुषार के रूप में की गई. वाहन की तलाशी के दौरान 250 क्वार्टर शराब बरामद की गई और आरोपी को पकड़ा गया.
चौथी घटना में 140 क्वार्टर शराब बरामद
वहीं चौथे मामले में भी इसी प्रकार कॉन्स्टेबल अजय अगस्त पर ड्यूटी कर रहे थे. उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति एक बड़ा प्लास्टिक बैग ले जा रहा है. पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया पूछताछ पर उसकी पहचान मणिराम के रूप में की गई, बैग की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 140 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किए गए.
पांचवी घटना में 600 टन अवैध शराब बरामद
पांचवीं घटना में हेड कांस्टेबल राजेश और कॉन्स्टेबल राजेश इंदर कैंप रंगपुरी पहाड़ी महिपालपुर में गश्त कर रहे थे पुलिस पार्टी को देख कर वाहन चालक भागने की कोशिश की, लेकिन गश्त करने वाले कर्मचारियों द्वारा 30 कार्रवाई के बाद आरोपी व्यक्ति की पहचान निखिल शर्मा के रूप में की गई.
वाहन की तलाशी के दौरान 600 टन अवैध शराब बरामद किए गए और आरोपी को पकड़ लिया गया. वहीं छठे मामले में कॉन्स्टेबल और मनजीत दिल्ली के बच्चे फॉर्म के पास गांव में गश्त कर रहे थे. उन्होंने छतरपुर से आ रही एक कार को गस्त कर रहे कर्मचारियों को देखने के बाद वाहन चालक भागने की कोशिश की.
यह भी पढ़ेंः- खाकी Vs काला कोट: सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने दिल्ली पुलिस से माफी मांगी
जिसके बाद कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया. आरोपी की पहचान सुरेश के रूप में की गई. वाहन की तलाशी के दौरान गाड़ी में से 1200 क्वार्टर बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.