नई दिल्ली: कोरोना काल में वैज्ञानिकों ने मच्छर जनित बीमारियों के तेजी से फैलने की आशंका जताई है, लेकिन इसके बाद भी दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के इलाके में प्रशासन इसे लेकर लापरवाह नजर आ रहा है. इससे दिलशाद कॉलोनी के निवासी परेशानी में हैं.
गली में भरा रहता है पानी
शाहदरा विधानसभा अंतर्गत आने वाले दिलशाद कॉलोनी के जी ब्लॉक में एक गली की सड़क की उंचाई आस पास के इलाकों से थोड़ी कम है. इसकी वजह से चंद मिनटों की बारिश के बाद भी यहां घरों के सामने कई दिनों तक पानी जमा हो जाता है. इसकी वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. लोगों को अपने घरों से निकलने के लिए काफी घूमकर जाना पड़ता है या फिर गंदे पानी से होकर ही गुजरना पड़ता है.
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही है कार्रवाई
कॉलोनी के आरडब्ल्यूए के वाइस प्रेसिडेंट राजगोपाल बताते हैं कि इसे लेकर वे लम्बे समय से सम्बंधित विभाग और विधायक को शिकायत दे रहे हैं, लेकिन दोनों ही इस पर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं.ऐसे में उन्हें डर है कि इसकी वजह से कोरोना के बाद कहीं इस बार उनकी कालोनी में इस जल भराव से मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप ना फैल जाए.