नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई नजफगढ़ रोड के पास बना खुला नाला दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है. ये खुला हुआ नाला दिल्ली सरकार के फ्लर्ड विभाग के अंतर्गत आता है. ये खुला नाला ना तो फ्लड विभाग को दिख रहा है और न ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों को, जिससे लोग परेशान हैं.
गिर जाते हैं आवारा पशु
ये इलाका मुंडका विधानसभा के अंतर्गत आता है. नाला सड़क किनारे लगभग कई किलोमीटर तक बना हुआ है और पूरी तरह से खुला हुआ है. ऐसे में अक्सर आवारा पशु इस नाले में गिर जाते हैं और उन्हें बचाने के लिए कई बार फायर ब्रिगेड विभाग को जद्दोजहद करनी पड़ती है.
वहीं कई बार शर्दियों में रात के अंधेरे और धुंध की वजह से राहगीर और दोपहिया सवार लोग भी खुले नाले की वजह से हादसों का शिकार हुए हैं और उन्हें चोटे भी आई हैं, लेकिन इसके बावजूद भी फ्लड विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा.
हादसों को न्योता देता हुआ ये गंदा नाला मुंडका विधानसभा इलाके में आता है. कई बार स्थानीय 'आप' विधायक से भी इसकी शिकायत की जांच चुकी है. जहां एक तरफ ये खुला हुआ नाला हादसों को न्योता दे रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ इस नाले की वजह से इलाके में गंदगी का माहौल है.