ETV Bharat / city

नांगलोई में खुला नाला दे रहा दुर्घटनाओं को न्योता, फ्लड विभाग नदारद - mundka assembly delhi

नांगलोई नजफगढ़ रोड के पास बना खुला नाला दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है. ऐसे में अक्सर आवारा पशु इस नाले में गिर जाते हैं और उन्हें बचाने के लिए कई बार फायर ब्रिगेड विभाग को जद्दोजहद करनी पड़ती है.

people facing problem with open drainage
खुले नाले से लोग परेशान
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 4:19 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई नजफगढ़ रोड के पास बना खुला नाला दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है. ये खुला हुआ नाला दिल्ली सरकार के फ्लर्ड विभाग के अंतर्गत आता है. ये खुला नाला ना तो फ्लड विभाग को दिख रहा है और न ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों को, जिससे लोग परेशान हैं.

खुले नाले से लोग परेशान

गिर जाते हैं आवारा पशु

ये इलाका मुंडका विधानसभा के अंतर्गत आता है. नाला सड़क किनारे लगभग कई किलोमीटर तक बना हुआ है और पूरी तरह से खुला हुआ है. ऐसे में अक्सर आवारा पशु इस नाले में गिर जाते हैं और उन्हें बचाने के लिए कई बार फायर ब्रिगेड विभाग को जद्दोजहद करनी पड़ती है.

वहीं कई बार शर्दियों में रात के अंधेरे और धुंध की वजह से राहगीर और दोपहिया सवार लोग भी खुले नाले की वजह से हादसों का शिकार हुए हैं और उन्हें चोटे भी आई हैं, लेकिन इसके बावजूद भी फ्लड विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा.

हादसों को न्योता देता हुआ ये गंदा नाला मुंडका विधानसभा इलाके में आता है. कई बार स्थानीय 'आप' विधायक से भी इसकी शिकायत की जांच चुकी है. जहां एक तरफ ये खुला हुआ नाला हादसों को न्योता दे रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ इस नाले की वजह से इलाके में गंदगी का माहौल है.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई नजफगढ़ रोड के पास बना खुला नाला दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है. ये खुला हुआ नाला दिल्ली सरकार के फ्लर्ड विभाग के अंतर्गत आता है. ये खुला नाला ना तो फ्लड विभाग को दिख रहा है और न ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों को, जिससे लोग परेशान हैं.

खुले नाले से लोग परेशान

गिर जाते हैं आवारा पशु

ये इलाका मुंडका विधानसभा के अंतर्गत आता है. नाला सड़क किनारे लगभग कई किलोमीटर तक बना हुआ है और पूरी तरह से खुला हुआ है. ऐसे में अक्सर आवारा पशु इस नाले में गिर जाते हैं और उन्हें बचाने के लिए कई बार फायर ब्रिगेड विभाग को जद्दोजहद करनी पड़ती है.

वहीं कई बार शर्दियों में रात के अंधेरे और धुंध की वजह से राहगीर और दोपहिया सवार लोग भी खुले नाले की वजह से हादसों का शिकार हुए हैं और उन्हें चोटे भी आई हैं, लेकिन इसके बावजूद भी फ्लड विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा.

हादसों को न्योता देता हुआ ये गंदा नाला मुंडका विधानसभा इलाके में आता है. कई बार स्थानीय 'आप' विधायक से भी इसकी शिकायत की जांच चुकी है. जहां एक तरफ ये खुला हुआ नाला हादसों को न्योता दे रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ इस नाले की वजह से इलाके में गंदगी का माहौल है.

Intro:पश्चिमी दिल्ली:-दिल्ली के नागलोई नजफगढ़ रोड के बगल बना खुला नाला दुर्घटनाओ को न्योता दे रहा है । यह खुला हुआ नाला दिल्ली सरकार के फ्लर्ड विभाग का है । वही यह इलाका मुंडका विधानसभा के अंतरगत आता है । ऐसे में हादसों को न्योता दे रहा यह खुला हुआ नाला न तो फ्लर्ड विभाग को दिख रहा है और न ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों को , जिससे लोग परेशान है ।


Body:हादसों को दे रहा है न्योता

नागलोई नजफगढ़ रोड के बगल बना हुआ यह नाला हादसों को न्योता दे रहा है । यह नाला रोड किनारे लगभग कई किलोमीटर तक बना हुआ है । और पूरी तरह से खुला हुआ है । ऐसे में अक्सर आवारा पशु इस नाले में गिर जाते है । और उन्हें बचाने के लिए कई बार फायर ब्रिगेड विभाग को जद्दोजहद करनी पड़ती है। वही कई बार शर्दियों में रात के अंधेरे और ढूंढ की वजह से राहगीर और दोपहिया सवार लोग भी खुले नाले की वजह से हादसों का शिकार हुए है और उन्हें चोटे भी आई है। लेकिन इसके बावजूद भी फ्लर्ड विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा।

मुंडका विधानसभा में आता है यह नाला

यह हादसों को न्योता देता हुआ गंदा नाला मुंडका विधानसभा इलाके में आता है । कई बार स्थानीय आप पार्टी विधायक से भी इसकी शिकायत की जांच चुकी है । जहां एक तरफ यह खुला हुआ नाला हादसों को न्योता दे रहा है । तो वही दूसरी तरफ इस नाले की वजह से इलाके में गंदगी का माहोल है। जहां लोगो द्वारा इस खुले हुए नाले के किनारे ही कूड़ा और मालवा फेका जाता है। ऐसे में स्थानीय निवासियों समेत राहगीर भी इस खुले हुए गंदे नाले से परेशान हो रहे है ।


Conclusion:चुकी विधानसभा चुनाव है और नेता जनता के बीच वोट बैंक की राजनीति के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं । और अपनी रिपोर्ट कार्ड भी दे रहे। लेकिन इस रिपोर्ट कार्ड के पीछे की हकीकत कुछ और ही दिख रही है । जहां जनता समस्याओ से परेशान है ।

वोकथरु, ओपी शुक्ला, विथ , पवन कुमार शर्मा, स्थानये निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.