नई दिल्ली: कंटेनमेंट जोन के नाम पर जीटीबी एन्क्लेव में 'हाथी खड़ा नहाए और चिड़िया प्यासी मर जाए' की नीति चल रही है. दरअसल पिछले 100 दिनों से भी ज्यादा समय से कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं. इसलिए यहां कॉलोनी के मुख्य गेट से लेकर दुकाने तो बंद हैं, लेकिन आरोप है कि इसी कॉलोनी में बिना इजाजत के धड़ल्ले से डायग्नोस्टिक लैब चल रहा है.
धड़ल्ले से चल रही है लैब
बता दें कि ये लैब उस कॉलोनी में चल रहा है, जिसे पिछले 100 दिनों से भी ज्यादा समय से कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि ऐसा प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है.