नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के तीन निगम पार्षदों को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर पार्टी द्वारा निलंबित किए जाने पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने भाजपा पर निशाना साधा है. मनोज त्यागी ने कहा कि भाजपा पार्षद पर लगातार लग रहे भ्रष्टाचार को लेकर सदन में उन्होंने मुद्दा उठाया था.
इसके बाद मेयर और अन्य भाजपा पार्षदों ने उन्हें माफी मांगने, खेद व्यक्त करने को कहा था. लेकिन आज भाजपा ने पार्षदों निलंबित कर खुद साबित कर दिया है निगम में किस कदर भ्रष्टाचार फैला हुआ है. मनोज त्यागी ने कहा कि जनता अब समझ चुकी है. आने वाले निगम चुनाव में जनता भाजपा को सबक जरूर सिखाएगी.
ये भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार में लिप्त बीजेपी ने तीन पार्षदों को पार्टी से निकाला
भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे अपने तीन निगम पार्षदों को 6 साल के लिए पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया है. दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की ओर से रविवार को जारी किए गए आदेश के अनुसार, तीन निगम पार्षदों संजय ठाकुर, रजनी पांडेय और पूजा मदान को उनके खिलाफ बढ़ रही भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से 6 साल के लिए भाजपा की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः NORTH MCD के विजिलेंस विभाग से भ्रष्टाचार मामले में चल रही जांच की फाइल गायब
रजनी पांडे पूर्वी दिल्ली नगर निगम के न्यू अशोक नगर वार्ड की निगम पार्षद है. विपक्ष की तरफ से रजनी पांडेय को लेकर सदन में लगातार मुद्दा उठता रहा था.