नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्रशासन पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने के लिए अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को निठारी गांव में छोटे प्लास्टिक के नाम से संचालित हो रही एक दुकान पर सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा.
पुलिस ने इस दुकान से करीब 50 किलो से ज्यादा की पॉलिथीन बरामद की है. प्रशासन ने जो पॉलीथिन बरामद किए गए हैं वह अभी प्रचलन में नहीं है. बता दें कि प्रशासन द्वारा इन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया है. खुलेआम दुकान पर पॉलिथीन बेचने के आरोप में दुकानदार छोटे कुमार को हिरासत में ले लिया गया है. सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा का कहना है कि शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाना प्रशासन का लक्ष्य है. शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि निठारी में छापेमारी के अलावा जिले में और कई जगहों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई है.
आपको बता दें कि सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा इससे पूर्व भी कई मार्केट में भी छापेमारी कर पॉलीथिन बरामद गई थी और जुर्माना भी वसूला गया था. पॉलिथीन को लेकर छापेमारी की कार्रवाई नोएडा प्राधिकरण द्वारा भी समय-समय पर की जाती रही है.