नई दिल्ली: बिंदापुर थाना इलाके में एक ज्वेलर्स के साथ पड़ोस के ही दुकानदार ने लाखों की ठगी कर दी. पीड़ित का नाम प्रिंस वर्मा है और उनकी उत्तम नगर में होलसेल ज्वेलरी की दुकान है. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज किया है.
2019 से पड़ोसी के साथ रहा है कारोबारी रिश्ता
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित प्रिंस वर्मा ने बताया कि उनकी दुकान के साथ ही विनोद शाह नाम के एक व्यक्ति की दुकान है. जो कपड़ों के साथ-साथ ज्वेलरी का भी काम करता है. विनोद शाह के साथ उन्होंने मार्च 2019 से कारोबार करना शुरू किया है. इस बीच विनोद शाह उनसे ज्वेलरी लेकर जाता और कभी उधार नहीं रखता था.
40 लाख की ज्वेलरी पैक करवा कर नहीं दिए रुपए
एक दिन विनोद ने उनसे 40 लाख 71 हजार रुपए की ज्वेलरी पैक करवा ली और रुपए नहीं दिए. इस पर पीड़ित ने विनोद को माल देने से मना कर दिया, लेकिन विनोद ने कहा कि वह चेक दे देगा. अगले दिन पीड़ित ने दोपहर तक विनोद के आने का इंतजार किया, लेकिन विनोद नहीं आया तो पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की. अब पुलिस विनोद शाह के बारे में अधिक जानकारी जुटाकर उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है.