ETV Bharat / city

दिल्ली: टमाटर की बढ़ी कीमतों का असर अब भी झेल रही है भीम नगर सब्जी मंडी - delhi news

कोरोना महामारी की वजह से सभी चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से चीजों की बिक्री में कमी आई है. इसी बीच टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों का असर अभी भी मार्केट से खत्म नहीं हुआ है, जिसके कारण लोगों और टमाटर व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Nagloi Bhim Nagar Market tomato traders facing problems due to price hike of tomatoes
टमाटर की बढ़ी कीमतों का असर
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 5:09 PM IST

नई दिल्ली: टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों का असर अभी भी मार्केट से खत्म नहीं हुआ है. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली की नांगलोई भीम नगर सब्जी मंडी का है. जहां व्यापारी टमाटर ना बिकने के कारण परेशान हैं. इस बारे में मंडी में टमाटर का व्यापार करने वाले मोहम्मद राजू ने बताया कि अभी टमाटर 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है. जिसके कारण ग्राहक टमाटर की खरीददारी करने में रुचि नहीं ले रहे. इसकी वजह से रोजाना उन्हें नुकसान सहना पड़ता है, क्योंकि टमाटर ऐसी सब्जी है जो 1 या 2 दिन बाद ही खराब होने लगती है.

मार्केट में दिख रहा टमाटर की बढ़ी कीमतों का असर

'एक कैरेट में कई किलो टमाटर निकलते हैं खराब'

उनका कहना है कि मौसम खराब होने का असर भी टमाटर पर पड़ रहा है. जिसके कारण 1 कैरेट में आए 25 किलो टमाटर में से केवल 15 किलोमीटर टमाटर ही ठीक निकलते हैं और बाकी 10 किलो टमाटर खराब निकल जाते हैं. जिन्हें फेंकना पड़ता है, क्योंकि ग्राहक गले हुए टमाटर नहीं खरीदते. पहले वह रोजाना दोपहर 12:00 बजे तक मंडी में अपना काम खत्म कर घर चले जाते थे, परंतु अब उन्हें दिन-दिन भर मंडी में ही बैठना पड़ता है. बावजूद इसके उनके बिक्री नहीं होती, जिसके कारण वह कई महीनों से आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं.

नई दिल्ली: टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों का असर अभी भी मार्केट से खत्म नहीं हुआ है. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली की नांगलोई भीम नगर सब्जी मंडी का है. जहां व्यापारी टमाटर ना बिकने के कारण परेशान हैं. इस बारे में मंडी में टमाटर का व्यापार करने वाले मोहम्मद राजू ने बताया कि अभी टमाटर 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है. जिसके कारण ग्राहक टमाटर की खरीददारी करने में रुचि नहीं ले रहे. इसकी वजह से रोजाना उन्हें नुकसान सहना पड़ता है, क्योंकि टमाटर ऐसी सब्जी है जो 1 या 2 दिन बाद ही खराब होने लगती है.

मार्केट में दिख रहा टमाटर की बढ़ी कीमतों का असर

'एक कैरेट में कई किलो टमाटर निकलते हैं खराब'

उनका कहना है कि मौसम खराब होने का असर भी टमाटर पर पड़ रहा है. जिसके कारण 1 कैरेट में आए 25 किलो टमाटर में से केवल 15 किलोमीटर टमाटर ही ठीक निकलते हैं और बाकी 10 किलो टमाटर खराब निकल जाते हैं. जिन्हें फेंकना पड़ता है, क्योंकि ग्राहक गले हुए टमाटर नहीं खरीदते. पहले वह रोजाना दोपहर 12:00 बजे तक मंडी में अपना काम खत्म कर घर चले जाते थे, परंतु अब उन्हें दिन-दिन भर मंडी में ही बैठना पड़ता है. बावजूद इसके उनके बिक्री नहीं होती, जिसके कारण वह कई महीनों से आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.