नई दिल्ली: टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों का असर अभी भी मार्केट से खत्म नहीं हुआ है. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली की नांगलोई भीम नगर सब्जी मंडी का है. जहां व्यापारी टमाटर ना बिकने के कारण परेशान हैं. इस बारे में मंडी में टमाटर का व्यापार करने वाले मोहम्मद राजू ने बताया कि अभी टमाटर 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है. जिसके कारण ग्राहक टमाटर की खरीददारी करने में रुचि नहीं ले रहे. इसकी वजह से रोजाना उन्हें नुकसान सहना पड़ता है, क्योंकि टमाटर ऐसी सब्जी है जो 1 या 2 दिन बाद ही खराब होने लगती है.
'एक कैरेट में कई किलो टमाटर निकलते हैं खराब'
उनका कहना है कि मौसम खराब होने का असर भी टमाटर पर पड़ रहा है. जिसके कारण 1 कैरेट में आए 25 किलो टमाटर में से केवल 15 किलोमीटर टमाटर ही ठीक निकलते हैं और बाकी 10 किलो टमाटर खराब निकल जाते हैं. जिन्हें फेंकना पड़ता है, क्योंकि ग्राहक गले हुए टमाटर नहीं खरीदते. पहले वह रोजाना दोपहर 12:00 बजे तक मंडी में अपना काम खत्म कर घर चले जाते थे, परंतु अब उन्हें दिन-दिन भर मंडी में ही बैठना पड़ता है. बावजूद इसके उनके बिक्री नहीं होती, जिसके कारण वह कई महीनों से आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं.